[ad_1]
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश और भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 20 फरवरी को होगी। दोनों ही टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले सभी फैंस भारत की संभावित प्लेइंग XI की बात कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश की टीम की बात कोई नहीं कर रहा है। बांग्लादेश वो टीम है जिसने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया को काफी परेशान किया है। ऐसे में आज हम इस मैच में भारत के खिलाफ मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI की बात करेंगे।
इन 11 प्लेयर के साथ मैच खेलने उतर सकता है बांग्लादेश
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम जब अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद पर काफी कुछ निर्भर करेगा। अगर उनकी टीम को इस चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा करना है तो इन तीनों ही प्लेयर्स का चलना बेहद जरूरी है। कप्तान शान्तो का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है, ऐसे में टॉप ऑर्डर में तनजीद हसन और सौम्या सरकार पर काफी दबाव होगा। वहीं मिडिल ऑर्डर में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह होंगे। वहीं मेहदी हसन मिराज भी ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में अहम योगदान दे सकते हैं।
वहीं उसके बाद लोअर मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदोय और जेकर अली में से किसी एक को मौका मिलेगा। भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश की टीम 2 स्पिनर मेहदी हसन मिराज और रिशाद होसैन के साथ उतर सकती है। इसके अलावा 3 तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान हो सकते हैं।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश का स्क्वॉड:
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, अरवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, जेकर अली।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होते ही पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, विस्फोटक खिलाड़ी हुआ चोटिल
[ad_2]
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के खिलाफ मैच में क्या होगी बांग्लादेश की प्लेइंग XI, जानिए – India TV Hindi