in

सुबह ठंडी, दोपहर गर्म और शाम सुहानी… मौसम बदला रहा अंदाज, एंजाॅय कर रहे लोग! Haryana News & Updates

सुबह ठंडी, दोपहर गर्म और शाम सुहानी… मौसम बदला रहा अंदाज, एंजाॅय कर रहे लोग! Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Faridabad Weather: फरीदाबाद में मौसम अब सुहावना हो गया है, न ज्यादा ठंड न ज्यादा गर्मी. सुबह हल्की ठंडी हवा चलती है, दोपहर में धूप तेज हो जाती है, और शाम को फिर से ठंडक महसूस होती है. बच्चे पार्कों में खेल रहे …और पढ़ें

X

सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं फरीदाबाद के लोग.

हाइलाइट्स

  • फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 15°C और अधिकतम 27°C रहने की संभावना.
  • सुबह ठंडी हवा, दोपहर में तेज धूप, शाम को हल्की ठंडक.
  • पार्कों में बच्चे खेलते दिख रहे हैं, कुछ इलाकों में प्रदूषण बढ़ा.

फरीदाबाद. फरीदाबाद में मौसम अब धीरे-धीरे गर्मी की तरफ बढ़ रहा है. आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह से हल्की-हल्की ठंडी हवा चल रही है जिससे मौसम सुहावना लग रहा है. हालांकि दोपहर होते-होते धूप तेज हो जाती है जिससे हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है. लेकिन जैसे ही शाम ढलती है तापमान थोड़ा गिर जाता है और हल्की ठंडक महसूस होती है. कुल मिलाकर न तो बहुत ज्यादा ठंड है और न ही अधिक गर्मी जिससे लोगों को राहत मिल रही है.

इस समय का मौसम बच्चों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. कड़ाके की सर्दी में सुबह-सुबह स्कूल जाने में होने वाली परेशानी अब खत्म हो चुकी है. वहीं गर्मी का असर भी अभी उतना तेज नहीं है कि स्कूल या खेलने-कूदने में मुश्किल हो. इसलिए बच्चे इस मौसम का पूरा आनंद ले रहे हैं. पार्कों और खुले मैदानों में सुबह-शाम बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे हैं. छुट्टी वाले दिन परिवार के साथ लोग घूमने भी निकल रहे हैं क्योंकि यह मौसम न तो बहुत ठंडा होता है और न ही चिलचिलाती गर्मी से परेशान करता है.

कंस्ट्रक्शन के चलते प्रदूषण
हालांकि बल्लभगढ़ के कुछ इलाकों में सड़कों पर मरम्मत का काम चल रहा है जिससे वहां धूल उड़ रही है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस वजह से उन इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. लेकिन बाकी जगहों पर मौसम बहुत अच्छा बना हुआ है जिससे लोग खुले में बैठकर धूप का मजा ले रहे हैं.

लोग कर रहे फुल एंजाॅय
फरवरी का आधा महीना बीत चुका है और अब दिन बड़े होने लगे हैं. सुबह-सुबह धूप खिल उठती है जिससे लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास नहीं होता. दोपहर में धूप तेज रहती है जिससे बाहर ज्यादा देर बैठना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जैसे ही हल्की हवा चलती है गर्मी का एहसास कम हो जाता है. कुल मिलाकर यह मौसम ऐसा है जिसमें न ज्यादा ठंड है न ज्यादा गर्मी इसलिए लोग इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं.

homeharyana

सुबह ठंडी, दोपहर गर्म और शाम सुहानी… मौसम बदला रहा अंदाज, एंजाॅय कर रहे लोग!

[ad_2]

एनसीआर में लग्जरी घरों की जबरदस्त डिमांड, मांग को देखते हुए यहां लॉन्च हुई 2,400 प्रीमियम फ्लैट  – India TV Hindi Business News & Hub

एनसीआर में लग्जरी घरों की जबरदस्त डिमांड, मांग को देखते हुए यहां लॉन्च हुई 2,400 प्रीमियम फ्लैट – India TV Hindi Business News & Hub

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद हुआ लंग्स इंफेक्शन, मरीज से डॉक्टर ने कह दी ये बड़ी बात Health Updates

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद हुआ लंग्स इंफेक्शन, मरीज से डॉक्टर ने कह दी ये बड़ी बात Health Updates