{“_id”:”67b58572664afdf54506f810″,”slug”:”union-minister-ravneet-singh-bittu-reached-punjab-cm-house-in-chandigarh-ruckus-2025-02-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीएम मान से मिलने पहुंचे रवनीत बिट्टू: कार पार्किंग को लेकर सुरक्षाकर्मियों की पुलिस से बहस, हाथापाई की नाैबत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ में सीएम आवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू – फोटो : ANI
विस्तार
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब सीएम हाउस पहुंचे। यहां गाड़ी पार्किंग को लेकर हंगामा हो गया। चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई।
Trending Videos
इस दाैरान बिट्टू ने कहा कि पंजाब के सीएम ने लुधियाना यूनिवर्सिटी में खाली कुर्सियां रखवाईं और मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोई उनसे बहस नहीं कर सकता। आज मैं सीएम हाउस के बाहर बहस के लिए खड़ा हूं, लेकिन वह छिपे हुए हैं… मैं पिछले 15 दिनों से उनसे मिलने का समय मांग रहा हूं… आज साबित हो गया कि सीएम किसी का सामना करने के काबिल नहीं हैं।
[ad_2]
सीएम मान से मिलने पहुंचे रवनीत बिट्टू: कार पार्किंग को लेकर सुरक्षाकर्मियों की पुलिस से बहस, हाथापाई की नाैबत