in

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, बताया आतंकवाद का वैश्विक केंद्र – India TV Hindi Today World News

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, बताया आतंकवाद का वैश्विक केंद्र – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के जरिए पाकिस्तान के आतंकवादी कृत्यों का भारत शिकार रहा है। भारत के राजदूत ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि आतंकवाद का वैश्विक केंद्र इस संकट के खिलाफ लड़ने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपाता है। 

‘पाकिस्तान है आतंकवाद का केंद्र’

चीन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने जम्मू कश्मीर को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कड़े शब्दों में देश का रुख स्पष्ट किया। हरीश ने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है, जो 20 से अधिक संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और सीमा पार आतंकवाद का समर्थन प्रदान करता है।’’ 

आतंकवाद का शिकार रहा है भारत

हरीश ने कहा, ‘‘यह एक बड़ी विडंबना है पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे होने के लिए खुद की पीठ थपथपाता है। भारत जैश-ए-मोहम्मद और हरकत उल मुजाहिदीन जैसे कई अन्य आतंकवादी संगठनों के जरिए, इस देश द्वारा किए गए आतंकवादी कृत्यों का शिकार रहा है।’’ 

‘जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग’

हरीश ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद का कोई भी रूप, प्रकार और उद्देश्य चाहे जो भी हो, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक शिकायत निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किए गए आतंकवाद को उचित नहीं ठहरा सकती। यह संस्था अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच कोई अंतर नहीं कर सकती है।’’ उन्होंने कहा कि डार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए और परिषद का समय बर्बाद ना किया जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न व अविभाज्य अंग था, है और रहेगा। वास्तव में यह पाकिस्तान है जिसने ‘‘ जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा’’ कर रखा है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

ऐसे हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े जाते हैं अवैध प्रवासी, व्हाइट हाउस ने जारी किया VIDEO

‘भारत के पास है बहुत पैसा, हम 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं’, जानें ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा

Latest World News



[ad_2]
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, बताया आतंकवाद का वैश्विक केंद्र – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: चार दिन परिवर्तनशील रहेगा मौसम, बारिश की संभावना  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: चार दिन परिवर्तनशील रहेगा मौसम, बारिश की संभावना haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 400 मीटर में अंजलि और 1500 मीटर दौड़ में कुणाल अव्वल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 400 मीटर में अंजलि और 1500 मीटर दौड़ में कुणाल अव्वल haryanacircle.com