in

तेलंगाना के बाद अब इस राज्य में भी रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगी ये छूट – India TV Hindi Politics & News

तेलंगाना के बाद अब इस राज्य में भी रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगी ये छूट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने के दौरान नमाज अदा करने के लिए अपने कार्यालयों से जल्दी निकलने की अनुमति दी है। यह निर्णय कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार के इसी तरह के कदम के बाद आया है। जानकारी के अनुसार, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रमजान के दौरान मुसलमान कर्मचारियों को जल्दी ऑफिस से जाने अनुमति देने की प्रथा काफ़ी सालों से चली आ रही है।

आंध्र प्रदेश में है एनडीए की सरकार

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेश से भाजपा नाराज है। तेलंगाना सरकार से नाराज चल रही बीजेपी पड़ोसी आंध्र प्रदेश की टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का हिस्सा है। बीजेपी आंध्र सरकार के इस फैसले पर चुप है। 

सरकार की तरफ से जारी आदेश में क्या है

आदेश के अनुसार, इस्लाम को मानने वाले सभी कर्मचारी, शिक्षक और अनुबंध, आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त व्यक्ति और ग्राम/वार्ड सचिवालय के कर्मचारी रमजान पर नमाज अदा करने के लिए अपने दफ्तर से जा सकते हैं।  

संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 2 मार्च से 30 मार्च तक पवित्र रमजान महीने के दौरान सभी कार्य दिवसों पर आवश्यक अनुष्ठान करने के लिए अपने कार्यालयों या स्कूलों को बंद होने के समय से एक घंटे पहले छोड़ने का निर्देश दिया गया था। पिछले वर्षों की तरह – एक  GO जारी कर मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने के दौरान एक घंटा पहले काम छोड़ने की अनुमति देने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

तेलंगाना सरकार से बीजेपी नाराज

इससे पहले तेलंगाना सरकार ने एक परिपत्र जारी कर मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक घंटा पहले दफ्तर छोड़ने की अनुमति दी थी। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस कदम की आलोचना करते हुए आश्चर्य जताया है कि हिंदू त्योहारों के दौरान ऐसे उपाय क्यों नहीं किए जाते। भाजपा ने सरकार के इस कदम को तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया। बता दें कि भारत में रमजान का महीना शुक्रवार (28 फरवरी) से शुरू होने की उम्मीद है। 

Latest India News



[ad_2]
तेलंगाना के बाद अब इस राज्य में भी रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगी ये छूट – India TV Hindi

Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची  Latest Haryana News

Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची Latest Haryana News

Bhiwani News: ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर गिरोहबंदी से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली तीन आरोपी महिला गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर गिरोहबंदी से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली तीन आरोपी महिला गिरफ्तार Latest Haryana News