in

Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में सराहनीय प्रदर्शन करने पर स्काउट्स को किया सम्मानित Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में सराहनीय प्रदर्शन करने पर स्काउट्स को किया सम्मानित  Latest Haryana News

[ad_1]


दादरी राजकीय स्कूल में जिले को स्काउट्स को सम्मानित करतीं डीईओ कृष्णा फोगाट व अन्य अधिकारी। 

चरखी दादरी। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 19वें राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा से 819 स्काउट्स ने भाग लिया जबकि दादरी से 25 स्काउट्स इसमें शामिल हुए। सराहनीय प्रदर्शन के लिए जिले के स्काउट्स व स्काउट्स मास्टर को मंगलवार सुबह सम्मानित किया गया।

Trending Videos

जिले के स्काउट्स का नेतृत्व डीटीसी बृजमोहन, रमन शर्मा और स्काउट मास्टर संजय शास्त्री ने किया। जिले के स्काउट्स को हरियाणा पवेलियन का गेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी स्काउट्स ने अथक मेहनत के बाद हरियाणा पवेलियन का गेट बनाया, जिसे प्रथम स्थान मिला। राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड के निदेशक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डाॅ. केके खंडेलवाल ने दादरी टीम को बधाई दी।

मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने सभी स्काउट एवं स्काउट मास्टर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने भी जिला दादरी स्काउट टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसमें उप्राचार्य विनोद कुमार, संजय कुमार मित्तल, कैलाश रोहिल्ला, डॉ. कर्ण सिंह, अर्चना, प्रमिला, प्रवीण सोलंकी व नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में सराहनीय प्रदर्शन करने पर स्काउट्स को किया सम्मानित

भगवान शिव के अंतर में ही सृष्टि का सार समाया : बाबा शिवगिरी  Latest Haryana News

भगवान शिव के अंतर में ही सृष्टि का सार समाया : बाबा शिवगिरी Latest Haryana News

Ambala News: फुटपाथ पर गड्ढे, उपचार में रोड़ा Latest Haryana News

Ambala News: फुटपाथ पर गड्ढे, उपचार में रोड़ा Latest Haryana News