[ad_1]
Campa Cola Launched in UAE: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बिजनेस की दुनिया में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. इसी के साथ अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (rcpl) ने यूएई में कैम्पा कोला को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका ऐलान दुनिया के सबसे बड़े F&B सोर्सिंग इवेंट, Gulfood में किया.
कैम्पा कोला ने ली UAE में एंट्री
रिलायंस ने कैम्पा को एग्थिया ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में यूएई में लॉन्च किया है और इसी के साथ RCPL ने संयुक्त अरब अमीरात के मार्केट में अपना पहला कदम रख दिया है. साल 2022 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में एंट्री ली. 2023 में इसे दोबारा इंट्रोड्यूस किया गया. मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज 16.57 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश का सबसे वैल्यूएबल फर्म है. फोर्ब्स के अनुसार, इसके मालिक मुकेश अंबानी 90.8 बिलियन अमरीकी डॉलर की रियल-टाइम नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं.
Media Release – Reliance Consumer Products enters the UAE with the launch of Campa at Gulfood 2025
Partners with Agthia Group to refresh UAE
Dubai, UAE / Bengaluru, 18th February 2025: Reliance Consumer Products Limited (RCPL), the FMCG arm of Reliance Industries Limited,… pic.twitter.com/eObEUjP43e
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) February 18, 2025
इस पर कमेंट करते हुए RCPL के COO केतन मोदी ने कहा, ”हम कैम्पा के साथ यूएई के मार्केट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो 50 साल से भी अधिक पुराना भारतीय ब्रांड है. हम लॉन्ग टर्म के लिए इंवेस्ट कर रहे हैं और इस रीजन में जल्दी ग्रोथ की संभावनाएं भी देख रहे हैं. हमारे पास कस्टमर्स को किफायती कीमतों पर इनोवेटिव और ग्लोबल क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स डिलीवर करने का ट्रैक रिकॉर्ड है.”
Ketan Mody, COO, Reliance Consumer Products Limited and Alan Smith, CEO, Agthia Group launch the Indian heritage beverage brand, Campa, in the UAE at the 30th edition of Gulfood in Dubai.#Gulfood2025 pic.twitter.com/N4gCjE0Uoo
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) February 18, 2025
उन्होंने आगे कहा कि कैम्पा कोला के लॉन्च से यूएई के सभी कस्टमर्स में प्रशंसकों की एक नई लहर आएगी और भारतीय प्रवासियों के बीच पुरानी यादें ताज़ा होंगी जो उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ेगी. बता दें कि गल्फूड 2025 का आयोजन 17-21 फरवरी तक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
महज 3 लाख से खोली गई चाय की दुकान का आज 150 करोड़ है टर्नओवर, कुछ ऐसी है रीवा के अनुभव की कहानी
[ad_2]
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने यूएई में कैम्पा कोला को किया लॉन्च