in

Sirsa News: पहले दिन आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद के लिए आया एक आवेदन Latest Haryana News

Sirsa News: पहले दिन आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद के लिए आया एक आवेदन Latest Haryana News

[ad_1]


 आढ़ती एसोसिएशन के कार्यालय में आदेवन पत्र जमा करवाते हुए उम्मीदवार राजेंद्र नड्डा।

सिरसा। शहर में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद के लिए कपास मंडी से राजेंद्र कुमार नड्डा ने आवेदन किया। प्रधान पद के एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

Trending Videos

बुधवार को सभी पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधान, उपप्रधान, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए नामांकन होगा। आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि मंडी में आढ़ती एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में पहले की तरह प्रधान, उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया होगी। सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार एसोसिएशन में पदाें के नामांकन पत्र की फीस जमा करवानी होगी। प्रधान पद के लिए 41000 रुपये , उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 31000-31000 रुपये नामांकन राशि फीस के रूप में जमा करवानी होगी।

नहीं होगी आवेदन की फीस वापस

मंडी में मौजूदा कार्यकारिणी के प्रधान मनोहर मेहता ने चुनाव के बारे में बताया कि जो भी उम्मीदवार एसोसिएशन में चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करता है। उसे फीस के तौर पर एसोसिएशन फंड में राशि जाम करवाता है। वह राशि जमा होने के बाद किसी भी सूरत में वापस नहीं होगी, चाहे कोई उम्मीदवार चुनाव लड़े या ना लड़े। वहीं, नाम वापस लेने के बाद भी दी गई राशि वापस नहीं होगी। चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार एसोसिएशन का सदस्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को नामांकन करने का आखिरी दिन है। नाम वापस 20 फरवरी तक होंगे। नामांकन पत्र एसोसिएशन के कार्यालय जनता भवन सिरसा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। इसी समयावधि में नाम वापस लिया जा सकता है।

आढ़तियों के साथ नामांकन करने पहुंचे राजेंद्र नड्डा

पहले दिन दोपहर साढे़ 12 बजे कई आढ़तियों सहित राजेंद्र नड्डा ने सचिव पद के लिए नामांकन किया। वहीं, उन्होंने मौजूदा कार्यकारिणी प्रधान मनोहर मेहता, दीपक मित्तल, सुशील रहेजा, सुशील कसवां को नामांकन पत्र राशि सहित सौंपा। इस मौके पर मंडी से मदन लाल नड्डा, पवन दड़बी, रमन कंबोज, दीपक नड्डा, गुलाब चंद, कशमीर कंबोज, सुरेश कंबोज , राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार जोसन, सोनम कुमार व पवन मौजूद रहे।

पोस्टर-बैनर लगाने पर प्रतिबंध

आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में प्रचार-प्रसार पर रोक लगाई गई है। सचिव दीपक मित्तल व प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रचार दुकान-दुकान जाकर ही किया जा सकता है। कोई भी उम्मीदवार पोस्टर-बैनर नहीं लगाएगा। लाउड स्पीकर लगाने व बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

[ad_2]
Sirsa News: पहले दिन आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में सचिव पद के लिए आया एक आवेदन

Sirsa News: चाकू से किसान पर हमला करने वाला दोषी करार, आज सुनाई जाएगी सजा Latest Haryana News

Sirsa News: चाकू से किसान पर हमला करने वाला दोषी करार, आज सुनाई जाएगी सजा Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पड़ोसी को पनाह देने पर व्यक्ति को पीटा, दो पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: पड़ोसी को पनाह देने पर व्यक्ति को पीटा, दो पर केस दर्ज Latest Haryana News