{“_id”:”67b376f00b4c5f1f0d034bd7″,”slug”:”the-cover-of-the-canter-was-removed-the-driver-tried-to-stop-but-came-down-died-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-129497-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कैंटर की ओट हटाई, चालक ने रोकने का किया प्रयास तो नीचे आया, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 17 Feb 2025 11:20 PM IST
भट्टू कलां। गांव ठुइयां में एक दर्दनाक हादसे में अपनी ही गाड़ी के नीचे आने से कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया की कार्रवाई की है।
Trending Videos
बता दें कि गांव ठुइयां निवासी 27 वर्षीय शंकरलाल अपनी कैंटर गाड़ी से लोड ढोने का काम करता था। रविवार रात्रि को उसने गांव रुईयां के किसान प्रदीप ज्याणी का नरमा लोड किया था। इसको सोमवार को भट्टूमंडी में बेचना था। सोमवार सुबह कैंटर गाड़ी को चालू कर उसके टायर के आगे लगी ईंट की ओट को हटा रहा था। कैंटर ऊंचाई पर खड़ा था, ईंट की ओट हटते ही वह चल पड़ा।
इस पर शंकर लाल ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गिर गया और कैंटर का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। यह देख आसपास के लोगों ने उसे भट्टूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए पंहुचाया। यहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शंकरलाल शादीशुदा था। थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि मृतक के भाई बंसीलाल के बयान पर इत्तफाकिया की कार्रवाई की है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।