{“_id”:”67b3735f5a1e1909a901e3af”,”slug”:”police-personnel-honored-for-getting-life-imprisonment-for-9-accused-rewari-news-c-198-1-rew1001-215387-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: 9 आरोपियों को उम्र कैद की सजा दिलवाने पर पुलिस जवान सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 05पुलिस लाइन में सम्मानित करते एसपी डॉ. मयंक गुप्ता। स्रोत : पीआरओ
रेवाड़ी। सोमवार को पुलिस लाइन में जवानों की परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने परेड की सलामी ली। परेड में जिले के सभी थाना प्रभारी, सभी चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कार्यालय व जिले में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किया।
Trending Videos
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय काम करने वाले 10 अधिकारियों व कर्मचारियों को 19 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में निरीक्षक रणवीर सिंह व पैरवीकार सिपाही हरकेश कुमार को वर्ष 2018 में थाना रोहडाई में दर्ज हत्या के एक मामले में ठोस सबूत जुटाने व ठोस पैरवी कर 9 आरोपियों को न्यायालय से उम्र कैद की सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभाने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
सीआईए-3 कोसली से एएसआई सुनील कुमार को अवैध नशीली दवाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। थाना सदर रेवाड़ी से पीसीआर नंबर 7 पर तैनात ईएसआई सतपाल व ईएचसी अरुण कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी से 1 अवैध देशी कट्टा व 1 जिंदा रोंद बरामद करने व मौके पर ही दोनों आरोपियों को काबू करने पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
थाना बावल से राइडर नंबर 13 पर तैनात सिपाही मंजीत कुमार व एसपीओ मुकेश कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर 2 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार ईआरवी नंबर 584 पर तैनात ईएचसी राज सिंह, ईएचसी महेश कुमार व एसपीओ सुरेंद्र कुमार को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर 2 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
[ad_2]
Rewari News: 9 आरोपियों को उम्र कैद की सजा दिलवाने पर पुलिस जवान सम्मानित