in

Haryana Politics: BJP की रैली में कांग्रेस के कामों को गिनवा गए CM नायब सैनी, चौंक गए अशोक तंवर, DPRO सस्पेंड Latest Haryana News

Haryana Politics: BJP की रैली में कांग्रेस के कामों को गिनवा गए CM नायब सैनी, चौंक गए अशोक तंवर, DPRO सस्पेंड Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद जिले में गुरुवार को एक जनसभा की. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार (Haryana Sarkar) के 10 साल के काम गिनवाएं, लेकिन इन कामों को गिनवाने के दौरान मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने 7 ऐसे भी काम भी गिनवा दिए जो कांग्रेस की हुड्‌डा सरकार में हुए थे. अब इस मामले में एक सूचना अधिकारी को सस्पेंड किया गया है.

दरअसल, रैली में जब मुख्यमंत्री अपने काम गिनवा रहे थे तो सामने बैठे लोग हंसने लगे और मंच पर बैठे पूर्व सांसद अशोक तंवर भी हैरान हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने जो काम गिनवाए वह खुद तंवर ने कांग्रेस की सरकार में रहते करवाए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाषण खत्म किया. मुख्यमंत्री को पास बैठे नेताओं ने यह बात बताई कि आपके भाषण की स्क्रिप्ट में कोई गड़बड़ है.

थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी आत्माराम कसाना को चीफ सेक्रेटरी ने सस्पेंड कर 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है.

Taj Mahal Police VIDEO: क्या कैदी को ताजमहल घुमाने ले गई थी हिमाचल पुलिस? झूठी निकली खबर, जान लिजिये सच

क्या थे कांग्रेस के काम

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में फुटबाल अकादमी के बारे में बताया. जबकि यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी और कांग्रेस में अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी. इसके अलावा, फतेहाबाद में थाना की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी. इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी थी. जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कामों में लिस्ट में गिनवा दिया.


कौन लिखता है भाषण

अब मामले में फतेहाबाद के DIPRO को सस्पेंड किया गया है, मगर मुख्यमंत्री के भाषण में गलती जाने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं. सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना होता है. इसके अलावा फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस सेक्शन अलग से होता है. इन दोनों विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं. इनके अधीन कई कर्मचारी हैं.

बताया जा रहा है कि फतेहाबाद डीपीआरओ को इसलिए सस्पेंड किया गया, क्योंकि भाषण में लिखी जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी. लेकिन इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया. साथ ही अन्य विभागों से भी कंफर्म करने की कोशिश नहीं की गई.

Tags: Bhupinder singh hooda, Government of Haryana, Haryana Assembly Election 2019, Haryana news live, Haryana News Today

[ad_2]

Source link

एक्सिस बैंक में डाकाः पहले चटाचट और फिर खटाखट…3 मिनट में चार बदमाशों ने 6.5 लाख रुपये लूटे Latest Haryana News

एक्सिस बैंक में डाकाः पहले चटाचट और फिर खटाखट…3 मिनट में चार बदमाशों ने 6.5 लाख रुपये लूटे Latest Haryana News

Kargil War Vijay Diwal 2024: चोटी पर तैनाती, युद्ध में पैर और हाथ गंवाएं, फौजी जवान प्रवीन यादव की कहानी Latest Haryana News

Kargil War Vijay Diwal 2024: चोटी पर तैनाती, युद्ध में पैर और हाथ गंवाएं, फौजी जवान प्रवीन यादव की कहानी Latest Haryana News