[ad_1]
फोटो संख्या: 69 पॉक्सो एक्ट के बारे में बच्चों को जागरुक करते हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण
फोटो संख्या: 69
संवाद न्यूज एजेंसी
कनीना। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से मंगवार को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में पॉक्सो पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने पॉक्सो के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट का उद्देश्य बच्चों को यौन अपराध से बचाना और उन्हें न्यायिक सहायता प्रदान करना है। यह एक्ट बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताएं। इस मौके पर संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा ने बच्चों को बाल विवाह न करने के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश गोयल, चेतन शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, सुषमा यादव, लेखाकार प्रेमलता मौजूद रहे।
[ad_2]
पॉक्सो एक्ट का उद्देश्य यौन अपराध से बचाना : सुमन राणा