in

कार में जिंदा जला चालक: सोनीपत में चलती गाड़ी में लगी आग, उठने लगी लपटें और धुएं का गुबार, अंदर फंस गया दिल्ली का दीपक Latest Haryana News

कार में जिंदा जला चालक: सोनीपत में चलती गाड़ी में लगी आग, उठने लगी लपटें और धुएं का गुबार, अंदर फंस गया दिल्ली का दीपक Latest Haryana News

[ad_1]


आग से जली कार।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ है। सोनीपत के खरखौदा में राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर गांव रोहणा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक कार के अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया, जिससे चालक की मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार सवार चालक गाड़ी के साथ जिंदा चल चुका था। 

Trending Videos

पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक के रूप में हुई है। दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ में मामा-भांजा गारमेंट्स के नाम से दुकान है। वह मंगलवार को रोहतक से दिल्ली के रोहिणी की ओर जा रहा था। जब वह गांव रोहणा के पास से गुजर रहा था तो उसकी कार में आग लग गई। पुलिस का कहना है कि कार टाटा कंपनी के अल्ट्रोज मॉडल की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जब यह घटना हुई तो कार में दीपक अकेला सवार था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवे पर गुजर रही कार में अचानक आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार धू-धूकर जलने लगी। धुएं का गुबार आसमान की तरफ उठ रहा था और आसपास भी धुआं फैल गया। इससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने वाहनों को रोक लिया, जिससे हाईवे पर जाम की भी स्थिति बन गई।

[ad_2]
कार में जिंदा जला चालक: सोनीपत में चलती गाड़ी में लगी आग, उठने लगी लपटें और धुएं का गुबार, अंदर फंस गया दिल्ली का दीपक

Ambala News: झांसा देकर पीड़ित से ठगे लाखों Latest Haryana News

Ambala News: झांसा देकर पीड़ित से ठगे लाखों Latest Haryana News

Grok 3 होने जा रह है लॉन्च, Elon Musk बोले- ‘यह है दुनिया का सबसे Smart AI’ – India TV Hindi Today Tech News

Grok 3 होने जा रह है लॉन्च, Elon Musk बोले- ‘यह है दुनिया का सबसे Smart AI’ – India TV Hindi Today Tech News