in

Jind News: चलती गाड़ी में लगी आग, टला बड़ा हादसा haryanacircle.com

Jind News: चलती गाड़ी में लगी आग, टला बड़ा हादसा  haryanacircle.com

[ad_1]


17जेएनडी 36: आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी।

जींद। हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने मिनी बाईपास पर सोमवार दोपहर को एक चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Trending Videos

गाड़ी के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो चालक ने कार को रोक दिया और नीचे उतर गया और डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। समय रहते गाड़ी में बैठे दोनों युवक सुरक्षित उतर गए। अजमेर बस्ती निवासी यश व अभिमन्यु ने बताया कि वह शहर से टाटा इंडिगो सीएस गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे। रजबाहा रोड जेडी 7 पर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पहुंचे थे कि गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। दोनों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और खिड़की खोल कर नीचे उतर गए। दोनों नीचे उतरे ही थे कि गाड़ी के अगले हिस्से में आग भड़क उठी। सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारें शुरू कर दी और करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी पर पुलिस सब इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह तुरंत पहुंच गई थी। गाड़ी को नुकसान हुआ है। गाड़ी में बैठे दोनों युवा सुरक्षित हैं।

17जेएनडी 36: आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी।

17जेएनडी 36: आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी।

17जेएनडी 36: आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी।

17जेएनडी 36: आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी।

[ad_2]

Jind News: सिल्लाखेड़ी फाटक के गेटमैन की हत्या के मामले में परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय  haryanacircle.com

Jind News: सिल्लाखेड़ी फाटक के गेटमैन की हत्या के मामले में परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय haryanacircle.com

Jind News: घरेलू कलह के चलते मायका पक्ष ने किया हमला, तीन घायल  haryanacircle.com

Jind News: घरेलू कलह के चलते मायका पक्ष ने किया हमला, तीन घायल haryanacircle.com