[ad_1]
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी निर्माण को लेकर सरकार 21 फरवरी तक नियम बनवाकर नामित सदस्यों को नामजद करवाएं, ताकि नई कमेटी जल्द अपना रूप ले सके और गुरुघरों की बेहतर तरीके से संभाल हो सके। यह मांग अकाल पंथक मोर्चा ने की। इसके लिए मोर्चा 19 फरवरी को
मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेगा। मोर्चा ने सोमवार को पहली बार कमेटी मुख्यालय पर बैठक की तो फिर अपनी ताकत दिखाई। बैठक में सिख समाज हरियााणा के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी भी अपने विजेता रही दोनों अन्य सदस्यों के साथ शामिल हुए। यह पहला मौका था जब वे मोर्चा के साथ इस तरह खुलकर सामने आए तो संयुक्त तौर पर सरकार से जल्द नियम बनाकर नामित होने वाले सदस्यों को नामजद करने की राह आसान करने की मांग की। इससे पहले नलवी 14 फरवरी को पंचकुला में हरियाणा सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग की ओर से सदस्य नामित करने को लेकर बुलाई बैठक में भी मोर्चा के साथ दिखाई दिए थे। हालांकि वे चुनाव होने के कुछ ही दिनों बाद मोर्चा के पक्ष में दिखाई देने लगे थे।
[ad_2]
VIDEO : 21 फरवरी तक नियम बनवाकर नामित सदस्य नामजद करवाएं सरकार-एचएसजीपीसी