{“_id”:”67b30544d7165c626e01619a”,”slug”:”clash-between-two-groups-in-charkhi-dadri-civil-hospital-see-video-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अस्पताल बना अखाड़ा: जमकर चले लात-घूसे… बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा, चरखी दादरी में दो गुटों में हुआ दंगल, Video”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दो गुटों में मारपीट। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल अखाड़ा बन गया। अस्पताल में दो गुटों के बीच जमकर दंगल हुआ। जमकर लात-घूसे चले। यहां तक कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी नहीं बक्शा, उसे भी थप्पड़ मारे गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर जमकर हाथ पैर चला रहे हैं।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी रूम के बाहर रविवार रात दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। नौबत यह पहुंच गई कि दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के कक्ष में घुस गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं, घटनाक्रम के बाद भी पुलिस टीम मदद के लिए न पहुंचने का आरोप है और सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक ने एसपी अर्श वर्मा से भी इस संबंध में बातचीत की। वहीं, लड़ाई-झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत भी दी है।
चिकित्सक डॉ. संदीप की माने तो रविवार रात वो इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर थे। उसी दौरान खेड़ी सनवाल गांव से झगड़े में घायल एक युवक को लेकर उसके परिजन व परिचित पहुंच गए। उसके बाद दूसरे पक्ष भी वहां आ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाया और लड़ते हुए चिकित्सक डॉ. संदीप के कक्ष में घुस गए। वहां भी उन्होंने मारपीट की और बवाल काटने के बाद दोनों पक्ष बाहर आ गए।
वहीं, सोमवार को नागरिक अस्पताल में रात को हुए घटनाक्रम की चर्चा रही। वहीं, सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक ने चिकित्सकों से बातचीत की। सीएमओ ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं, मारपीट में जो एंबुलेंस चालक शामिल रहा है, उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
#
[ad_2]
अस्पताल बना अखाड़ा: जमकर चले लात-घूसे… बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा, चरखी दादरी में दो गुटों में हुआ दंगल, Video