in

रियलमी P3 प्रो और P3 x स्मार्टफोन लॉन्च: P3 प्रो में 6.83 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा Today Tech News

रियलमी P3 प्रो और P3 x स्मार्टफोन लॉन्च:  P3 प्रो में 6.83 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा Today Tech News

[ad_1]

मुंबई34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी मंगलवार (18 फरवरी) को बजट सेगमेंट में दो नया स्मार्टफोन ‘रियलमी P3 प्रो 5G’ और ‘रियलमी P3 X 5G’ लॉन्च किया है। मीड-बजट सेगमेंट वाला रियलमी P3 प्रो में 6.83 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 कैमरा मिलेंगे।

स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है, जिसके बेस वैरिएंट यानी 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपए है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को हालांकि, ऑफर में 2000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 21,999 रह जाएगी।

वहीं, लो-बजट सेगमेंट वाले रियलमी P3 X में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसके बेस वैरिएंट 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपए है।

ग्राहकों के लिए दोनों स्मार्टफोन 25 फरवरी से कंपनी के वेबसाइट और मेजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हो जाएगा। अभी दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी P3 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 ×1080 पिक्सल है। वहीं, P3 x में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • कैमरा : P3 प्रो के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX896 प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी और और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का सोनी IMX480 सेंसर दिया गया है। जबकि P3 x में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : रियलमी P3 प्रो 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का चार्जर कंपनी दे रही है। वहीं, P3 x में समान बैटरी के साथ 45W का चार्जर मिल रहा है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए रियलमी P3 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं P3 x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट मिल रहा है। दोनों एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कंपनी की रियलमी UI 6.0 पर रन करते हैं।

————————————

हाल ही में कंपनी ने P2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इसके फीचर्स भी देख लीजिए…

[ad_2]
रियलमी P3 प्रो और P3 x स्मार्टफोन लॉन्च: P3 प्रो में 6.83 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा

अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका:  लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी, मेंबरशिप पर खतरा बताया – Punjab News Chandigarh News Updates

अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका: लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी, मेंबरशिप पर खतरा बताया – Punjab News Chandigarh News Updates

Over 200 killed in three-day Sudan paramilitary assault: lawyer group Today World News

Over 200 killed in three-day Sudan paramilitary assault: lawyer group Today World News