in

पहले बेल्ट से पीटा, फिर पानी मांगने पर गिलास में थूक कर दिया; छात्र की खौफनाक रैगिंग – India TV Hindi Politics & News

पहले बेल्ट से पीटा, फिर पानी मांगने पर गिलास में थूक कर दिया; छात्र की खौफनाक रैगिंग – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
केरल में छात्र की खौफनाक रैगिंग (प्रतीकात्मक फोटो)

देश में रैगिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये केस आए दिन आए दिन सामने आ रहे हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कॉलेज के छात्र की रैंगिंग का मामला सामने आया है। तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कॉलेज के छात्र ने सीनियर्स पर रैंगिंग आरोप लगया है और यह भी दावा कि उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। मामला कोट्टायम के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज का है। इससे केरल में व्यापक जन आक्रोश फैला हुआ है। पीड़ित छात्र के अनुसार, उसने घटना के दिन ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन को शिकायत कर दी थी। पीड़ित प्रथम वर्ष के बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके सीनियर्स ने 11 फरवरी को उसके साथा कैंपस में मारपीट की और उसका उत्पीड़न किया। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसे धमकी भी दी गई।

बेल्ट और लाठियों से पीटा

पीड़ित छात्र ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा दोस्त अभिषेक कैंपस से गुजर रहे थे। तभी सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला और प्राधानाचार्य को इसकी जानकारी दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उसे बेल्ट और लाठियों से पीटा गया। 

‘दोस्त के खिलाफ शिकायत करने के लिए किया मजबूर’

पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि इसके बाद मुझे यूनिट रूम में ले जाया गया और वहां बंद कर दिया गया। मेरी शर्ट उतार दी गई और उन्होंने मुझे घुटनों के बल बैठा दिया। जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो उनमें से एक ने आधा गिलास पानी में थूका और मुझे दे दिया। साथ ही मुझे धमकी भी दी गई कि अगर मैंने इस घटना के बारे में किसी को भी बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। छात्र ने बताया कि आरोपी छात्रों ने उसे अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भी मजबूर किया। 

केस दर्ज 

कझाकुट्टम थाने के एक अधिकारी ने मुताबिक, पुलिस ने 11 फरवरी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रधानाचार्य ने सोमवार को एक रिपोर्ट दी, जिसमें छात्र की शिकायत में उल्लेखित मुद्दे सही होने की पुष्टि की गई। पुलिस अधिकारी के बताया कि जैसे ही हमें रिपोर्ट मिली, हमने मामले में रैगिंग की धाराएं भी जोड़ दीं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट को सौंपी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 

 

कितने पढ़े लिखे हैं ज्ञानेश कुमार?


पहले हुई पीएम मोदी से एलन मस्क की मीटिंग, अब टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती 

(Input With PTI)

Latest India News



[ad_2]
पहले बेल्ट से पीटा, फिर पानी मांगने पर गिलास में थूक कर दिया; छात्र की खौफनाक रैगिंग – India TV Hindi

ताजमहल देखने पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन:  एक घंटे तक ताज को निहारा, पूछा- क्या सच में कारीगरों के हाथ कटवा दिए गए थे – Agra News Today Sports News

ताजमहल देखने पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन: एक घंटे तक ताज को निहारा, पूछा- क्या सच में कारीगरों के हाथ कटवा दिए गए थे – Agra News Today Sports News

Haryana News: चेचेरे भाई के सिर पर हुआ खून सवार, हरियाणा में ताऊ के बेटे की हत्या, छोती पर घोंका चाकू Haryana News & Updates

Haryana News: चेचेरे भाई के सिर पर हुआ खून सवार, हरियाणा में ताऊ के बेटे की हत्या, छोती पर घोंका चाकू Haryana News & Updates