in

रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की कटी हुई कलाई, लिखा था- ‘मैं आ रही हूं आपके पास’, GRP इंस्पेक्टर भी रह गए सन्न Haryana News & Updates

रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की कटी हुई कलाई, लिखा था- ‘मैं आ रही हूं आपके पास’, GRP इंस्पेक्टर भी रह गए सन्न Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Panipat Crime: पानीपत में एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, हाथ पर लिखा था ‘मैं आ रही हूं आपके पास’. पुलिस को प्रेम प्रसंग का शक, जेब से एक व्यक्ति की फोटो मिली. पहचान की कोशिश जारी.

शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

हाइलाइट्स

  • पानीपत में युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी.
  • युवती की जेब से एक व्यक्ति की फोटो मिली.
  • पुलिस को प्रेम प्रसंग का शक, पहचान की कोशिश जारी.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में सोमवार को एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. जैसे ही सूचना मिली, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया कि युवती की कलाइयां कटी हुई थीं और हाथ पर लिखा था- ‘मैं आ रही हूं आपके पास.’ उसकी जेब से एक व्यक्ति की फोटो भी मिली है. जीआरपी टीम भी मामले को लेकर हैरान हो गई.

पुलिस के अनुसार, युवती की मौत सचखंड एक्सप्रेस के नीचे आने से हुई है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है.

पानीपत GRP के सब इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि समालखा में रेलवे लाइन के पास एक युवती का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. युवती ने लाल रंग का लोअर और जर्सी पहनी हुई थी.

सिर में चोट की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. वह सचखंड एक्सप्रेस की चपेट में आई थी. शव के पास जाकर देखा तो युवती की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी. उसकी दोनों कलाइयां कटी हुई थीं और हाथ पर ‘मैं आ रही हूं आपके पास’ लिखा हुआ था. पुलिस ने जब उसकी जेब चेक की तो उसमें एक व्यक्ति की फोटो मिली. रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज जसबीर ने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

शव की पहचान नहीं हुई है

इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस अगले 72 घंटों तक महिला की पहचान करने का प्रयास करेगी, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. युवती के हाथ पर लिखे शब्दों से पुलिस को शक है कि वह व्यक्ति भी मर चुका है. पुलिस ने व्यक्ति की फोटो को आसपास के थानों में भेज दिया है, ताकि युवती और उस व्यक्ति की पहचान हो सके. कपड़ों से युवती अच्छे परिवार की लग रही है.

homeharyana

रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की कटी हुई कलाई, लिखा था- ‘मैं आ रही हूं आपके पास’

[ad_2]

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:  पैर की मांसपेशियों में खिंचाव, ILT20 के दौरान चोट लगी थी; कल ओपनिंग मैच Today Sports News

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: पैर की मांसपेशियों में खिंचाव, ILT20 के दौरान चोट लगी थी; कल ओपनिंग मैच Today Sports News

Samsung Galaxy S24 FE को 20 हजार रुपये में खरीदने का मौका, अब बजट की ‘नो टेंशन’ – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S24 FE को 20 हजार रुपये में खरीदने का मौका, अब बजट की ‘नो टेंशन’ – India TV Hindi Today Tech News