{“_id”:”67b4323ffd519107c80aad76″,”slug”:”income-tax-department-raids-offices-of-mining-businessman-brothers-in-dadri-21-member-team-arrives-from-delhi-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: दादरी में खनन कारोबारी भाइयों के कार्यालयों में आयकर विभाग का छापा, दिल्ली से पहुंची 21 सदस्यीय टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आयकर विभाग की टीम – फोटो : संवाद
विस्तार
दादरी निवासी खनन कारोबारी भाइयों के कार्यालयों में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। दोपहर साढ़े 12 बजे तक टीम सदस्य अटेलाकलां माइनिंग जोन स्थित कार्यालय के अंदर जांच में जुटे हैं। हालांकि टीम सदस्यों ने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
Trending Videos
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुवाई में 21 सदस्यीय टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ मंगलवार सुबह दादरी पहुंची। टीम शहर की एमसी कॉलोनी स्थित सोनू और मोनू पहल के आवास पर पहुंची। सोनू व मोनू पहल क्रशर ठेकेदार स्वर्गीय जगदीश पहल के बेटे हैं जिनकी घर के अंदर गोली मारकर हत्या की गई थी।
वहीं, जांच के लिए पहुंची आयकर विभाग टीम ने माइनिंग जोन स्थित उनके कार्यालय सील कर दिए और किसी को बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दबिश किस कारण से दी गई।
[ad_2]
Haryana: दादरी में खनन कारोबारी भाइयों के कार्यालयों में आयकर विभाग का छापा, दिल्ली से पहुंची 21 सदस्यीय टीम