in

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची थी भगदड़? RPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए किसे माना दोषी? – India TV Hindi Politics & News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची थी भगदड़? RPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए किसे माना दोषी? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर RPF ने एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक, रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ जुटने लगी थी। प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15,16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे। RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी। 

#

आरपीएफ की रिपोर्ट में दावा- इस वजह से भगदड़ हुई

भीड़ की वजह से RPF इंस्पेक्टर ने प्रयागराज के लिए हर घंटे में 1500 टिकट बेंच रही रेलवे की टीम को तुरंत टिकट बेचने पर रोक लगाने को कहा। रात 8:45 पर अनाउंसमेंट हुआ कि प्रयागराज के लिए  जाने वाली कुंभ स्पेशल स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से जाएगी लेकिन उसके कुछ समय बाद दोबारा बाद स्टेशन पर घोषणा हुआ कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी जिसके बाद यात्रियों ने भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

धक्का मुक्की के बाद मची भगदड़

अनाउंसमेंट सुनकर प्लेटफार्म 12- 13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों के रास्ते फुटओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए भागे इसी दौरान दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे जिनके बीच धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई। यह हादसा रात 8 बजकर 48 मिनट पर हुआ था। 

भगदड़ में 18 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। एक अधिकारी के अनुसार, बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमना सख्त वर्जित है। इस नियम को लागू करने और यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। टीमें प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या पर कड़ी नज़र रख रही हैं ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। भगदड़ में 30 लोग घायल भी हुए हैं। 

 

रिपोर्ट- अनामिका गौड़, दिल्ली

 

Latest India News



[ad_2]
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची थी भगदड़? RPF की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए किसे माना दोषी? – India TV Hindi

Social Security head steps down over DOGE access of recipient information: Report Today World News

Social Security head steps down over DOGE access of recipient information: Report Today World News

Ambala News: स्थाई प्राचार्य नहीं, वरिष्ठों को कमान Latest Haryana News

Ambala News: स्थाई प्राचार्य नहीं, वरिष्ठों को कमान Latest Haryana News