[ad_1]
Rishabh Pant Injury Update: पिछले दिनों भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे. वहीं, रविवार को ऋषभ पंत चोट का शिकार हो गए. ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस की टेंशन को बढ़ा दिया, लेकिन अब ऋषभ पंत की इंजरी पर क्या अपडेट है? बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. सोमवार को ऋषभ पंत प्रैक्टिस के लिए नेट्स सेशन में नजर आए. इस दौरान ऋषभ पंत के घुटने पर कोई स्ट्रेपिंग नहीं थी. इससे पहले रविवार को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत को चोट लगी थी.
हार्दिक पांड्या की गेंद पर चोटिल हुए थे ऋषभ पंत
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऋषभ पंत को नेट्स में हार्दिक पांड्या की गेंद लगी थी. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज को नेट्स छोड़ना पड़ा था. हालांकि, अब ऋषभ पंत वापस नेट्स में बल्लेबाजी के लिए लौट चुके हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच किसे चुना जाता है. वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल टू्र्नामेंट में फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को चुना जाता है तो ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी.
‘ऋषभ पंत को मौके जरूर मिलेंगे, लेकिन इस समय…’
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि केएल राहुल हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं, इस समय मैं यह कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौके जरूर मिलेंगे, लेकिन इस समय केएल राहुल हमारे फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं. केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्श कर रहे हैं. साथ गौतम गंभीर ने कहा था कि हम अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 विकेटकीपर के साथ नहीं उतरेंगे. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-

[ad_2]
क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेल पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट?