[ad_1]
चंडीगढ़ में स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर सेक्टर-37 निवासी एक व्यक्ति से 49.53 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना-17 पुलिस स्टेशन चंडीगढ़ ने भारतीय डिजिटल सुरक्षा अधिनियम (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतक
.
पुलिस को दी शिकायत में सिद्धांत सूद ने बताया कि वह फेसबुक चला रहा था, तभी एक विज्ञापन दिखा। जिस पर उसने क्लिक किया और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर दिया। कुछ ही देर बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। इसके बाद, एक महिला का फोन आया, जिसने अपना नाम आकाशता सूद बताया और स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा दिया।
अधिक मुनाफे का दिया झांसा
महिला ने कहा कि इस समय मार्केट उछाल पर है और इसमें निवेश करने से उसे अच्छा मुनाफा होगा। भरोसा दिलाने के लिए सिद्धांत ने पहले 10,000 रुपए लगाए, जिससे उसे 5% का मुनाफा भी मिला। इसके बाद उसने और अधिक पैसे निवेश करने शुरू कर दिए। कई दिनों तक पैसे लगाते रहने के बावजूद जब कोई मुनाफा नहीं हुआ, तो सिद्धांत ने आकाशता से संपर्क किया।
इस पर महिला ने कहा कि अगर वह 35 लाख रुपए और लगाएगा, तो उसे लाखों का फायदा होगा, क्योंकि मार्केट में बड़ा उछाल आने वाला है। झांसे में आकर सिद्धांत सूद ने कुल 49.53 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन बाद में ठगी का एहसास हुआ।
[ad_2]
चंडीगढ़ में स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी: आईटी कंपनी के डायरेक्टर से हड़पे 49.53 लाख, फेसबुक पर ऐड देखकर किया क्लिक – Chandigarh News