[ad_1]
सैमसंग ने हाल ही में S25 सीरीज के दो नए फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च किया है. इस लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में कई खास AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, रिलीज किए गए फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25+ में यूजर्स को चार्जिंग में समस्या आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है. सैमसंग इटली ने भी इस समस्या को एक्सेप्ट किया है और बताया है कि यह केवल गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और S25+ मॉडल पर फास्ट वायर्ड चार्जिंग से जुड़ी है. कंपनी ने भविष्य के सॉफ्टवेयर अपडेट में इसे ठीक करने का वादा किया है.
एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25+ के कुछ यूजर्स ने रुक-रुक कर चार्जिंग या स्लो स्पीड की शिकायत की है. हालांकि, सैमसंग इस समस्या को हल करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है. कंपनी 5A टाइप-सी केबल के बजाय फोन के साथ आने वाले 3A USB टाइप-सी केबल का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है.
जानें कैसे कर सकते हैं फिक्स
अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो फास्ट चार्जिंग फीचर को बंद करने से अपडेट आने तक चार्जिंग स्टेबल हो सकती है. हालांकि, आपको फोन इससे धीरे चार्ज होगा और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर का पूरा काम ही खत्म हो जाएगा.

बैटरी को कैसे बना सकते हैं बेहतर
जहां स्मार्टफोन कंपनियां 100W या 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड दे रही हैं तो दूसरी तरफ सैमसंग में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर भी सही से काम नहीं कर रहा है. ऐसे में हमें समझना चाहिए कि ऐसी फास्ट चार्जिंग लंबे टाइम में बैटरी लाइफ को कम करती है. यही वजह है कि सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों के फोन आमतौर पर अपनी भरोसेमंद बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Samsung के इन दो महंगे स्मार्टफोन्स में आई बड़ी दिक्कत, कंपनी ने बताया कैसे करें फिक्स