in

‘मिस्टर जुगाड़ू’ बने विराट कोहली, BCCI के नए नियमों का निकाल लिया तोड़ Today Sports News

‘मिस्टर जुगाड़ू’ बने विराट कोहली, BCCI के नए नियमों का निकाल लिया तोड़ Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli Food Delivery Dubai: भारतीय टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कई नियम बदल चुके हैं. BCCI द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के खिलाड़ी पर्सनल स्टाफ साथ लेकर नहीं जा सकते हैं. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए दुबई में हैं. वैसे तो विराट कोहली के पास अपना पर्सनल शेफ (रसोइया) नहीं है, लेकिन दुबई में उन्होंने अपना मनपसंद खाना खाने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार जब भारतीय टीम ट्रेनिंग करने मैदान में आई, उसके कुछ देर बाद ही कोहली के नाम से एक खाने का पैकेट डिलीवर हुआ था. BCCI ने चाहे पर्सनल शेफ समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली ने टीम मैनेजर के सामने अपनी मांग रखी जिसे पूरा भी किया गया. कोहली के लिए पास ही मौजूद एक लोकप्रिय फूड प्लेस से खाना मंगाया गया था.

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद भी खाने का इंतजाम

कई डिब्बों में खाना पैक रखा था, जिसे कोहली ट्रेनिंग सेशन समाप्त होने के बाद खाने वाले थे. एक तरफ जहां अन्य खिलाड़ी अपने किट बैग्स को पैक कर रहे थे, वहीं कोहली खाना खा रहे थे. उन्होंने एक डिब्बा रास्ते के लिए भी बचा लिया था.

BCCI की 10 पॉइंट्स पॉलिसी में एक नियम यह जोड़ा गया था कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ नहीं रख सकता. कोई खिलाड़ी अपने साथ शेफ, सिक्योरिटी गार्ड या फिर किसी तरह का असिस्टेंट भी नहीं ले जा सकता. BCCI इन नियमों को लेकर इतनी गंभीर है कि हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जो पर्सनल असिस्टेंट था, उसे एक अन्य होटल में रुकने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें:

International Masters League: सचिन तेंदुलकर की मैदान पर होगी वापसी, जानें कब और किस टीम के लिए खेलेंगे?

[ad_2]
‘मिस्टर जुगाड़ू’ बने विराट कोहली, BCCI के नए नियमों का निकाल लिया तोड़

Jailed PKK leader working on Turkey-Kurd peace plan: lawmaker Today World News

Jailed PKK leader working on Turkey-Kurd peace plan: lawmaker Today World News

मार्केट में आया Call Merging Scam, पलक झपकते बैंक अकाउंट होता है खाली, UPI ने बताया कैसे बचें Today Tech News

मार्केट में आया Call Merging Scam, पलक झपकते बैंक अकाउंट होता है खाली, UPI ने बताया कैसे बचें Today Tech News