{“_id”:”67b22f62bdedf5718d0b3089″,”slug”:”two-youths-arrested-in-rahul-murder-case-jind-news-c-199-1-sroh1006-130134-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: राहुल हत्याकांड मामले में दो युवक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राहुल हत्याकांड मामले में दो युवक गिरफ्तारदोस्त के साथ मिलकर छोटे भाई ने की थी हत्या–11 फर
सफीदों। मोरखी के पास ड्रेन में मिले युवक की हत्या मृतक के छोटे भाई रोहित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। आरोपी घर में आपसी कलह से परेशान था और इसको लेकर उसने अपने भाई राहुल की हत्या करने की योजना बनाई थी। दस फरवरी रात को आरोपी गांव के ही अपने दोस्त मामन के साथ ड्रेन के पास गया हुआ था। उसने राहुल को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और उसके बाद उस पर ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह ड्रेन में फेंक दिया था। यह खुलासा आरोपी रोहित ने पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को जिला जेल भेज दिया है।
Trending Videos
11 फरवरी को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोरखी के पास ड्रेन में एक युवक का शव तैर रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डे्रन से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई थी। मृतक राहुल के पिता राजबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसका बेटा राहुल शराब और सुल्फा पीने का आदी था। इसके कारण दस फरवरी को राहुल का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। इसकी वजह से राहुल की पत्नी दस फरवरी अपनी माता के साथ मायके चली गई थी। फिर राहुल भी सुबह ही घर से चला गया था, लेकिन वह घर पर नहीं आया। 11 फरवरी को उन्हें पता चला कि राहुल का शव ड्रेन में तैर रहा है। उसने बताया था कि उसके बेटे की मृत्यु शराब और सुल्फा (चरस) ज्यादा पीने के कारण नहीं हुई है बल्कि उसकी किसी ने सिर पर चोट मारकर हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्जन
पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए मोरखी गांव निवासी 19 वर्षीय रोहित और 27 वर्षीय मामन को गिरफ्तार किया है। रोहित घर में कलह के कारण रोहित से तंग था। इसलिए उसने दोस्त के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया है।