Sirsa News: सीडीएलयू ने पांच कोर्सों की 60 सीटें बढ़ाईंए आज 120 सीटों पर होगी ओपन काउंसिलिंग Latest Haryana News

[ad_1]


सीडीएलयू, सिरसा।    फाइल

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।दाखिले को लेकर विद्यार्थियों के रुझान को देखते हुए विवि प्रशासन ने पांच कोर्सों की 60 सीटें बढ़ाई हैं। इस संबंध में सीडीएलयू प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

विवि प्रशासन की ओर से इन सीटों पर ओपन काउंसिलिंग की जाएगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी को 12 अगस्त को यूएसजीएस के टीचिंग ब्लॉक एपीजे अब्दुल कलाम भवन में पहुंचना होगा। दस्तावेजों के आधार दाखिला प्रक्रिया को फाइनल किया जाएगा।

इन विषयों की बढ़ाई सीटें

बीएससी डाटा साइंस : 10 सीट

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए): 10 सीट

बीए इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस : 10 सीट

बैचलर ऑफ कॉमर्स – 20 सीट

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) – 10 सीट

बॉक्स

यूएसजीएस की विभिन्न विषयों की खाली सीटें

– बीएससी डाटा साइंस – 11 सीट

– बीसीए – 10 सीट

– बीएससी मैथ : 3 सीट

– बीएससी फिजिक्स : 7 सीट

बीए इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस : 12 सीट

– बैचलर ऑफ सोशल वर्क : 7 सीट

– बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी : 6

– बीएससी फिजिकल, हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन : 3 सीट

– बैचलर ऑफ कॉमर्स : 26 सीट

– बीबीए – 10 सीट

– बेचलर ऑफ प्रफोर्मिंग आर्ट – 25 सीट

कुल खाली सीट 120 सीट

विश्वविद्यालय के यूएसजीएस के कुछ कोर्सों में विद्यार्थियों का रुझान ज्यादा है। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी इन कोर्स की सीटें बढ़ाने की मांग की थी। इसी आधार पर 60 सीटें बढ़ाई गई है। 12 अगस्त को फिजिकल काउंसिलिंग होगी। – डॉ. आरके बंसल, रजिस्ट्रार

[ad_2]
Sirsa News: सीडीएलयू ने पांच कोर्सों की 60 सीटें बढ़ाईंए आज 120 सीटों पर होगी ओपन काउंसिलिंग