in

रणजी ट्रॉफी- पहले दिन केरल का स्कोर-206/4: सेमीफाइनल में कप्तान सचिन बेबी 69 रन पर नाबाद; विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ 305 रन बनाए Today Sports News

रणजी ट्रॉफी- पहले दिन केरल का स्कोर-206/4:  सेमीफाइनल में कप्तान सचिन बेबी 69 रन पर नाबाद; विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ 305 रन बनाए Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

मुंबई के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ से दानिश मलेवर ने 79 रन की पारी खेली।

रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में केरल ने गुजरात के खिलाफ 206/4 का स्कोर बना लिया हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केरल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन स्टंप्स तक कप्तान सचिन बेबी 69 रन पर नाबाद हैं।

सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ पहले दिन 5 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। दानिश मलेवर ने 79 रन की पारी खेली। मुंबई से शिवम दुबे और शम्स मुलानी को 2-2 विकेट मिले।

पहला सेमीफाइनल: केरल Vs गुजरात केरल के लिए ओपनिंग करने आए अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नुमल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। अक्षय 30 रन बनाकर रन आउट हुए। टीम का दूसरा विकेट विकेट रोहन के रूप में गिरा। उन्हें 30 रन पर स्पिनर रवि बिश्नोई ने lbw आउट किया। ​​वरुण नयनार को 10 रन पर प्रियजीतसिंह जडेजा ने पवेलियन भेजा।

कप्तान सचिन का अर्धशतक केरल के 3 विकेट 86 रन पर गिरने के बाद कप्तान सचिन बेबी ने पारी को संभाला। उन्होंने 193 बॉल पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। पारी में 8 चौके भी लगाए। सचिन के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन 30 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। जलज सक्सेना ने 30 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अर्जन नागवसवाला, प्रियजीतसिंह जडेजा और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिले।

केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन बनाए।

केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन बनाए।

दूसरा सेमीफाइनल: विदर्भ Vs मुंबई टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही विदर्भ टीम ने 39 रन पर पहला विकेट गंवाया। अथर्व तायडे को 4 रन पर रॉयस्टन डायस ने आउट किया। दूसरी ओर बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव शोरे ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 109 बॉल पर 74 रन की पारी खेली। ध्रुव ने पारी में 9 चौके भी लगाए। पार्थ रेखाड़े ने 23 रन की पारी खेली।

ध्रुव शोरे ने 109 बॉल पर 74 रन बनाए।

ध्रुव शोरे ने 109 बॉल पर 74 रन बनाए।

करुण नायर 45 रन पर आउट डोमेस्टिक सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे करुण ने 6 चौके की मदद से 45 रन बनाए। उन्हें शिवम दुबे ने आउट किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 79 रन दानिश मलेवर ने बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। स्टंप्स तक यश राठौड़ 47 और कप्तान अक्षय वाडकर 13 रन पर नाबाद लौटे हैं। मुंबई से शम्स मुलानी और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। रॉयस्टन डायस को 1 सफलता मिली।

इनफॉर्म बल्लेबाज करुण नायर को शिवम दुबे ने 45 रन ओर पवेलियन भेजा।

इनफॉर्म बल्लेबाज करुण नायर को शिवम दुबे ने 45 रन ओर पवेलियन भेजा।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रणजी ट्रॉफी- पहले दिन केरल का स्कोर-206/4: सेमीफाइनल में कप्तान सचिन बेबी 69 रन पर नाबाद; विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ 305 रन बनाए

Cannot justify Adani’s ‘excessive tariff’, Sri Lanka’s President Dissanayake tells Parliament Today World News

Cannot justify Adani’s ‘excessive tariff’, Sri Lanka’s President Dissanayake tells Parliament Today World News

ताज महोत्सव के साथ कैसे करें मुहब्बत के महल का दीदार? जानें रात में ताजमहल का टिकट लेने का तरीक Health Updates

ताज महोत्सव के साथ कैसे करें मुहब्बत के महल का दीदार? जानें रात में ताजमहल का टिकट लेने का तरीक Health Updates