in

घरेलू काम हो जाएंगे आसान, Meta ने की तगड़ी प्लानिंग! तैयार कर रही यह टेक्नोलॉजी Today Tech News

घरेलू काम हो जाएंगे आसान, Meta ने की तगड़ी प्लानिंग! तैयार कर रही यह टेक्नोलॉजी Today Tech News

[ad_1]

घरेलू कामों में मदद के लिए Meta नए इंसानों की तरह दिखने वाले ह्यूमनॉइड रोबोट बना रही है. इंसानों की तरह दिखने वाले ये रोबोट घरेलू कामों में सहायता करेंगे. बताया जा रहा है कि मेटा इसके लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी के रियलिटी लैब्स डिविजन में नई टीम बनाई गई है और इस साल प्रोजेक्ट के लिए 100 इंजीनियर भी हायर किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या-क्या जानकारी मिली है.

अन्य कंपनियों के लिए रोबोट बनाएगी मेटा

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा रोबोट के लिए AI, सेंसर और सॉफ्टवेयर बनाएगी और इन्हें दूसरी कंपनियों को बेचेगी. फिर दूसरी कंपनियां मेटा ब्रांड वाले ह्यूमनॉइड की बिक्री करेंगी. आसान भाषा में समझें तो पहले मेटा खुद रोबोट लॉन्च नहीं करेगी. यह इन रोबोट के लिए जरूरी कंपोनेंट तैयार करेगी, जैसे गूगल और क्वालकॉम स्मार्टफोन के लिए करती हैं. कंपनी की योजना ह्यूमनॉइड रोबोट के लिए ऐसे प्रोटोटाइप तैयार करने की है, जिन्हें फाउंडेशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके.

रियलिटी लैब्स डिविजन पर भारी खर्च कर रही है मेटा

पिछले कुछ सालों से मेटा रियलिटी लैब्स डिविजन पर मोटा खर्च कर रही है. यह डिविजन क्वेस्ट VR हेडसेट और रे-बेन स्मार्ट ग्लासेस जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करती है. इस साल भी कंपनी ने ऐसे प्रोडक्ट्स, AI इंफ्रास्ट्रक्चर और ह्यूमनॉइड रोबोट पर 65 बिलियन डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है.

इस रेस में उतर चुकी हैं कई कंपनियां

इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट बनाने की रेस में कई कंपनियां उतर चुकी हैं. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पहले ही ऐसे रोबोट पेश कर चुकी है. टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं. इसके अलावा ऐपल ने एक नया पिक्सर-स्टाइल लैंप तैयार किया है, जो वॉइस कमांड और जेस्चर के जरिए इंटरेक्शन कर सकता है. इसी तरह NVIDIA भी इस क्षेत्र में बड़ी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-

दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo V50, कई AI फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

[ad_2]
घरेलू काम हो जाएंगे आसान, Meta ने की तगड़ी प्लानिंग! तैयार कर रही यह टेक्नोलॉजी

बीते 4 साल में 36000 से ज्यादा महिलाएं और 8400 बच्चे लापता, इस राज्य के CM ने बताया – India TV Hindi Politics & News

बीते 4 साल में 36000 से ज्यादा महिलाएं और 8400 बच्चे लापता, इस राज्य के CM ने बताया – India TV Hindi Politics & News

जनवरी में व्यापार घाटा बढ़कर ₹1.99 लाख करोड़ हुआ:  मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 2.4% कम हुआ, इंपोर्ट 10.3% बढ़ा Business News & Hub

जनवरी में व्यापार घाटा बढ़कर ₹1.99 लाख करोड़ हुआ: मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 2.4% कम हुआ, इंपोर्ट 10.3% बढ़ा Business News & Hub