[ad_1]
फोटो संख्या:60- वार्ड नंबर तीन में जेसीबी की मदद से कूड़े का उठान करते कर्मचारी–संवाद
फोटो संख्या:58 से 60
– शहर के वार्डों को तीन भागों में बांटकर होगी सफाई, तीनों जोन में एक दरोगा व सुपरवाइजर की तैनाती
– रविवार से किया गया घर-घर सफाई व्यवस्था का शुभारंभ
– शहर में विकास कार्य शुरू कराने के लिए 29 जुलाई से चार अगस्त तक चला था धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी
महेंद्रगढ़। शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर रविवार को नगर पालिका में घर-घर कूड़ा कलेक्शन का वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। रविवार नगर पालिका प्रधान व पार्षदों ने कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहनों को शहर के वार्डाें में भेजा। इससे पूर्व नगर पालिका में बैठक आयोजित कर इसके लिए विचार विमर्श किया गया।
मार्च 2023 में घर-घर कूड़ा कलेक्शन का टेंडर खत्म हो जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। उसके बाद नगर पालिका में कई बैठकों में इसके लिए प्रस्ताव पास किए जा चुके, लेकिन कई कमियों के कारण प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया। नगर पालिका हाउस विकास कार्याें व सफाई व्यवस्था को लेकर एक सप्ताह तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। शहरी निकाय निदेशक यशपाल के एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था का वर्क ऑर्डर करवाने व विकास कार्याें का आश्वासन पर धरना खत्म किया गया। रविवार को घर-घर कूड़ा कलेक्शन का वर्क ऑर्डर करके सफाई करवाई गई।
शहर को तीन भागों में बांटकर होगी सफाई
सफाई व्यवस्था व कूड़े का उठान को लेकर नगर पालिका ने शहर का तीन जोन में बांटा गया है। पहले जोन में वार्ड नंबर एक, दो, तीन, 14 और 15, दूसरे जोन में वार्ड नंबर चार, पांच, छह, सात व आठ व तीसरे जाेन में वार्ड नंबर नौ, 10, 11, 12 व 13 को शामिल किया गया है। इसके तहत सभी जोन में तीन ट्रैक्टर, एक बुलडोजर व एक टेंपों चलाया जाएगा। ताकि शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार किया जा सके। इसके अलावा तीनों जोन में एक-एक दरोगा व एक-एक सुपरवाइजर की तैनाती की गई है।
तीन चरणों में किया जाएगा कार्य
सफाई व्यवस्था तीन चरणों में की जाएगी। इसके लिए प्लान भी तैयार किया गया है। प्रथम चरण में शहर के सभी वार्ड व शहर के चौक-चौराहों पर लंबे समय से कूड़े के ढेर का उठान किया जाएगा। दूसरे चरण में सड़कों के साइड में लगी मिट्टी के ढेरी व उगी खरपतवार को हटाया जाएगा। तीसरे चरण में सभी वार्ड में घर-घर जाकर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। इसके लिए सभी वार्डों में वार्ड पार्षद व मोहल्लावासियों की कमेटी बनाई गई है।
वर्जन
शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घर-घर कूड़ा कलेक्शन का वर्क ऑर्डर किया गया। जब तक इसका टेंडर नहीं लग जाता तब तक वर्क ऑर्डर के माध्यम से सफाई करवाई जाएगी। रविवार को पांच ट्रैक्टर व बुलडोजर वार्ड में भेजे गए हैं।
-रमेश सैनी, चेयरमैन, नगर पालिका महेंद्रगढ़
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए वर्क ऑर्डर जारी