in

चरखी दादरी में महिला की मौत पर बवाल: मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, ट्रेन की चपेट में आई थी प्रीति Latest Haryana News

चरखी दादरी में महिला की मौत पर बवाल: मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, ट्रेन की चपेट में आई थी प्रीति  Latest Haryana News

[ad_1]


हंगामा कर रहे व्यक्ति को समझाती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला शहर के शंकर कॉलोनी की रहने वाली थी। मृतका की पहचान 42 वर्षीय प्रीति बंसल के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के ससुराल वाले और मायके वालों ने जमकर अस्पताल में बवाल काटा। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। 

Trending Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 7 बजे शंकर कॉलोनी निवासी प्रीति बंसल सामान लेने के लिए बाजार में आई थी। इसके बाद वह सामान लेकर घर लौट रही थी। वहीं, रेवाड़ी- हिसार पैसेंजर ट्रेन भी शाम सावा 7 बजे दादरी स्टेशन पहुंचती है। शनिवार को ट्रेन फाटक पर आ चुकी थी और महिला ढाणी फाटक पार करने लगी तो ट्रेन की चपेट में आ गई। इसके बाद सूचना जीआरपी पुलिस चौकी को दी गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। 

पुलिस ने रात को ही पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। रविवार सुबह महिला का पति मुकेश व उसके मायके से परिजन अस्पताल में पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। वहीं, महिला पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाया। करीब एक घंटे तक महिला पक्ष ने जमकर बवाल काटा और अंत में पति मुकेश के बयान इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई। दोनों पक्षों में सुलह कराकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । मृतका के एक बेटा और एक बेटी है। 

क्या कहती है पुलिस

जीआरपी एसआई सुशील कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। इस संबंध में मृतका के पति के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोनों पक्षों में फिलहाल सुलह करवा दी गई है। 

[ad_2]
चरखी दादरी में महिला की मौत पर बवाल: मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, ट्रेन की चपेट में आई थी प्रीति

Ambala News: पुलिस की कार्यशैली में बदलाव, एनकाउंटर से सिखाया सबक Latest Haryana News

Ambala News: पुलिस की कार्यशैली में बदलाव, एनकाउंटर से सिखाया सबक Latest Haryana News

Karnal News: घर बैठे काम का लालच देकर की धोखाधड़ी Latest Haryana News

Karnal News: घर बैठे काम का लालच देकर की धोखाधड़ी Latest Haryana News