[ad_1]
रावलधी भिवानी जर्जर आरओबी, जिसका मरम्मत कार्य होना है।
चरखी दादरी। शहर भिवानी रोड को रावलधी बाइपास से लिंक करने वाला आरओबी आगामी 20 दिनों तक बंद रहेगा। आरओबी का मरम्मत कार्य 17 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा और सुबह 6 बजे आरओबी बंद कर दिया जाएगा।
यातायात थाना निरीक्षक रमेश कुमार ने सभी भारी वाहन चालक सोमवार से अपने वाहनों को रावलधी आरओबी की ओर न ले जाएं और महेंद्रगढ़ चौक होते हुए कनीना टी-प्वाइंट, समसपुर टी-पॉइंट होते हुए इस रूट का इस्तेमाल करें। बाढ़डा की तरफ से आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को भैरवी से घसोला की तरफ जाने वाली सड़क का प्रयोग करें, यातायात व्यवस्था संचालन में पुलिस का सहयोग करें।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आज से बंद रहेगा रावलधी-भिवानी लिंक रोड आरओबी