[ad_1]
बाल संत और सोशल मीडिया पर फेमस अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है. एक अन्य अकाउंट से वीडियो शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल, बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में कुंभ स्नान के दौरान उनके महंगे बैग रखने के लिए उन्हें ट्रोल किया गया, जिसके बाद कई यूजर्स ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट किया है. अभिनव ने वीडियो के जरिए पूरी बात बताई है.

अभिनव अरोड़ा का ये वीडियो @mannat_arora_24 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है. आप सब से जुड़े रहने के लिए मेरे पास सबसे बड़ा माध्यम था मेरा इंस्टाग्राम. लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते थे कि श्रीकृष्ण और राधा रानी का ये भक्त आप तक पहुंचे. इसलिए कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर के मेरा इंस्टाग्राम बंद करा दिया है. लेकिन कोई कितना भी जोर लगा ले भक्ति की ताकत को नहीं रोक सकता. सोशल मीडिया रहे या न रहे, लेकिन मेरे श्रीकृष्ण को, राधा रानी को मुझसे कोई अलग नहीं कर सकता. मैं अब भी आप सब से दूसरे अकाउंट से जुड़ा रहूंगा.’
इस वजह से हुआ था विवाद
बता दें कि अभिनव अरोड़ा का पिछले दिनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो जगतगुरू रामभद्राचार्य के मंच पर दिखाई दिए लेकिन उन्हें मंच से उतार दिया गया था, जिसके बाद दावा किया गया कि रामभद्राचार्य ने उन्हें मूर्ख बताते हुए मंच से उतारा. इस घटना को लेकर अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट से कमेंट सेक्शन को डिसेबल कर दिया था. वहीं, अब उनके इंस्टाग्राम को अचानक बंद कर दिया गया है.
[ad_2]
अचानक बंद हुआ अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट, वीडियो शेयर कर बोले- ‘कुछ लोग नहीं चाहते..’