in

Hisar News: एनएचएम कर्मचारियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा Latest Haryana News

Hisar News: एनएचएम कर्मचारियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा  Latest Haryana News

[ad_1]


स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अ​धिवेशन को संबो​धित करते पूर्व जिला प्रधान अनिल कुमार।

हिसार। शहर सेक्टर 14 स्थित नामदेव धर्मशाला में प्रदेशस्तरीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधिवेशन में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के हितों को लेकर चर्चा की गई। अधिवेशन में एनएचएम कर्मचारियों की पक्की नौकरी और वेतनमान बढ़ाने की प्रदेश सरकार से मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने को लेकर रूपरेखा बनाई गई। जल्द ही मुख्यमंत्री के घेराव का निर्णय लिया गया।

Trending Videos

अधिवेशन में वर्तमान जिला कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें नरेश ढाका को हिसार जिलाध्यक्ष और मनोज कौशिक को जिला मंत्री बनाया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेश ढाका ने कहा कि सरकार व अधिकारी एनएचएम कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रहे हैं। एनएचएम कर्मचारियों में अपने भविष्य को लेकर सरकार के प्रति काफी रोष है। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 2024 विधानसभा से पहले बीजेपी सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को 58 वर्ष तक कि सेवा नियम देने का फैसला लिया था। इससे प्रदेश के सभी कच्चे कर्मचारियों को अपना भविष्य सुरक्षित महसूस हुआ था, परंतु सरकार बनने के बाद कच्चे कर्मचारियों से सरकार द्वारा दिया गया सेवा नियम का लाभ भी वापस लिया जा रहा है, जिससे कर्मचारी रोष में है।अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने की और मंच संचालन प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स ने किया।

प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स ने कहा कि 22 व 23 फरवरी को कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन रखा गया है। जिसमें सभी जिलों की सहमति से सरकार के एनएचएम विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अधिवेशन में जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, यमुनानगर, कैथल, रेवाड़ी, अंबाला, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, भिवानी, महेंद्रगढ़, झज्जर, पंचकूला, करनाल की जिला कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए।

[ad_2]
Hisar News: एनएचएम कर्मचारियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा

Gmail यूजर्स हो जाएं सावधान! भूलकर न करें ये गलतियां, अकाउंट हो जाएगा हैक, तुरंत करें चेक Today Tech News

Gmail यूजर्स हो जाएं सावधान! भूलकर न करें ये गलतियां, अकाउंट हो जाएगा हैक, तुरंत करें चेक Today Tech News

Mutual Fund निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कंपनियों ने इन 9 मिडकैप स्टॉक्स से निकाला पैसा – India TV Hindi Business News & Hub

Mutual Fund निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कंपनियों ने इन 9 मिडकैप स्टॉक्स से निकाला पैसा – India TV Hindi Business News & Hub