{“_id”:”67af7474f8e2a82030080c70″,”slug”:”cc-road-broken-for-the-third-time-in-six-months-now-construction-will-take-place-again-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129967-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: छह माह में तीसरी बार तोड़ी सीसी सड़क, अब फिर होगा निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गौशाला मार्केट के समीप सीसी सड़क तोड़ती जेसीबी मशीन।
भिवानी। शिक्षा मार्ग से गोशाला मार्केट के पास किरोड़ीमल मंदिर और मानान पाना की तरफ जाने वाली सीसी सड़क पिछले छह माह में तीसरी बार तोड़कर फिर निर्माण शुरू कराया गया है। दरअसल, पहले बनी सड़क के कुछ हिस्से में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग का आरोप लगा शिकायत दी गई थी। इसके बाद इसका काम अधर में ही रुक गया था।
Trending Videos
छह माह में तीन बार सड़क तोड़ी गई और फिर उसका काम शुरू किया। वहीं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि पुराने टेंडर में ही ठेकेदार सड़क का निर्माण कार्य करेगा।
#
बता दें कि शिक्षा मार्ग से गोशाला मार्केट समीप किरोड़ीमल मंदिर की तरफ जाने वाली करीब डेढ़ सौ मीटर दायरे की सड़क को सीसी पैटर्न पर तैयार कराया जा रहा है। करीब 16 लाख के बजट से नगर परिषद इसका जीर्णोद्धार का काम करा रहा है। पहले यहां तारकोल की सड़क थी, जो गोशाला मार्केट से काफी नीची थी और बारिश के दौरान भी यहां जलभराव होता था।
इसी के चलते नगर परिषद ने इसे सीसी पैटर्न पर निर्माण के वर्क ऑर्डर जारी किए थे। करीब छह माह में ये सड़क विवादों में ही उलझी रही। इस वजह से ठेकेदार भी थोड़े हिस्से में सड़क बनाता और फिर काम रुक जाता। ऐसे में अब पहले बनाई गई सीसी सड़क को तोड़कर ठेकेदार उसका पुन: निर्माण कराएगा। करीब 40 मीटर दायरे में ही सीसी सड़क को तोड़ा जा रहा है, जहां अब दोबारा सीसी सड़क बनाई जाएगी।
इस सड़क का निर्माण गर्मी के मौसम में शुरू किया था। करीब 50 मीटर हिस्से में सीसी सड़क ही बनी थी कि रात के समय ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी और इसकी पानी से तराई भी नहीं हो पाई। अब ठेकेदार को इस हिस्से की सीसी सड़क तोड़कर टेंडर में शामिल करीब डेढ़ सौ मीटर दायरे की सीसी सड़क के पुन: निर्माण के आदेश दिए हैं। ये काम पुराने टेंडर में ही कराया जाएगा।
-भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि नगर परिषद भिवानी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: छह माह में तीसरी बार तोड़ी सीसी सड़क, अब फिर होगा निर्माण