in

पाकिस्तान में हुई 2 भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 16 लोगों की दर्दनाक मौत और 45 घायल – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में हुई 2 भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 16 लोगों की दर्दनाक मौत और 45 घायल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं होने की जानकारी सामने आ रही है। इन दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गए। घालयों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाकिस्तान पुलिस ने यह जानकारी दी। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग भी मदद को मौजूद रहे। उन्हीं स्थानीय नागरिकों ने पुलि को भी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस पहुंची तो एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 

पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना शनिवार को सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के निकट हुई। इस हादसे में एक वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। काजी अहमद के थाना प्रभारी (एसएचओ) वसीम मिर्जा ने कहा कि वैन जामशोरो जिले के सेहवान शहर में धर्म स्थल लाल शाहबाज कलंदर की ओर जा रही थी।

ऐसे हुई दुर्घटना

डॉन अखबार ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि तेज रफ्तार वैन ने पहले एक गधा गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई। एक अन्य सड़क दुर्घटना में प्रांत के खैरपुर जिले के रानीपुर के पास 11 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब बुरेवाला से आ रही एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रिक्शा से टकरा गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री पंजाब के बुरेवाला के थे।  (भाषा) 

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान में हुई 2 भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 16 लोगों की दर्दनाक मौत और 45 घायल – India TV Hindi

16 dead, 45 injured in two road accidents in Pakistan Today World News

16 dead, 45 injured in two road accidents in Pakistan Today World News

BSNL के इस अनलिमिटेड प्लान के आगे सब ‘फेल’, डेली 5 रुपये से भी कम होगा खर्च – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के इस अनलिमिटेड प्लान के आगे सब ‘फेल’, डेली 5 रुपये से भी कम होगा खर्च – India TV Hindi Today Tech News