in

किसी का दम फूला तो किसी की हड्डी पसली हुई एक, अस्पताल से निकलकर सामने आया भगदड़ में दबे लोगों का हाल – India TV Hindi Politics & News

किसी का दम फूला तो किसी की हड्डी पसली हुई एक, अस्पताल से निकलकर सामने आया भगदड़ में दबे लोगों का हाल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
भगदड़ के समय नई दिल्ली स्टेशन का हाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भगदड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुई। जिसके बाद मृतकों को दिल्ली के RML अस्पताल लाया गया। जो लोग घायल थे, उन्हें लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पतालों के सूत्रों के मुताबिक, घायलों और मृतकों का हाल जो बताया गया वह सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

अस्पताल में घायलों का हाल

आइए सबसे पहले भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल जान लेते हैं। भगदड़ में दबे घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि ज्यादातर मरीजों के निचले अंग में चोट लगी है और कुछ को हड्डियों में चोट लगी है। चार लोग निगरानी में हैं और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ज्यादातर मरीज फिलहाल स्थिर हैं। 15 डॉक्टरों की एक टीम घायल मरीजों की देखभाल कर रही है। 

दम घुटने से हुई लोगों की मौत

वहीं, भगदड़ में मरने वाले 18 लोगों का शव आरएमएल अस्पताल में लाया गया था। जहां अस्पताल के एक स्टाफ सूत्र ने बताया कि अस्पताल में लाए गए ज्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं और उनकी दम घुटने से मौत हुई थी। मालूम हो कि, ये खौफनाक हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। जहां महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी। लोग अपना समान लेकर स्टेशन पर पहुंचने लगे थे। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिसके बाद ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर इतनी भीड़ इकट्ठी हो गई कि गाड़ी का प्लटफॉर्म बदलते ही भगदड़ मच गई और भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। 

हादसे की जांच को लेकर बनाई गई दो सदस्यीय कमेटी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, विशेष सीपी रॉबिन हिब्बू, विशेष सीपी एलएंडओ रवींद्र यादव और संयुक्त सीपी विजय सिंह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे डीसीपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर बैठक की। इधर, हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें उत्तर रेलवे के दो अधिकारी नरसिंह देव और पंकज गंगवार को शामिल किया गया है। कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी CCTV वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:

NDLS Stampede: ‘जो गिर गए, वे कुचले गए’ भगदड़ से पहले, भगदड़ के बाद का देखें भयावह VIDEO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ का हुआ खुलासा, रेलवे ने खुद बताई पल-पल कैसे बदली तस्वीर?

Latest India News



[ad_2]
किसी का दम फूला तो किसी की हड्डी पसली हुई एक, अस्पताल से निकलकर सामने आया भगदड़ में दबे लोगों का हाल – India TV Hindi

Announcement of India-U.S. trade agreement has boosted biz confidence: Piyush Goyal Business News & Hub

Announcement of India-U.S. trade agreement has boosted biz confidence: Piyush Goyal Business News & Hub

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले में एक और गिरफ्तारी, डेवलपर ने खाए थे 70 करोड़ Business News & Hub

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले में एक और गिरफ्तारी, डेवलपर ने खाए थे 70 करोड़ Business News & Hub