{“_id”:”67af763fddbe6066e80643bf”,”slug”:”np-chairperson-representative-arrived-to-inaugurate-road-construction-when-sewer-was-stopped-jcb-was-called-and-illegal-platforms-were-demolished-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129990-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सड़क निर्माण का शुभारंभ करने पहुंचे नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि, सीवर ठप मिला तो जेसीबी बुला तुड़वाए अवैध चबूतरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर में अतिक्रमण हटाती जेसीबी मशीन।
भिवानी। बावड़ीगेट में शुक्रवार को नगर परिषद की टीम चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप की अगुवाई में सड़क कार्य के शुभारंभ के लिए पहुंची तो वहां पहले से ही सीवर ठप मिला। घरों के आगे बने रैंप व चबूतरों के कारण नाला बंद था। सड़क पर भी गंदा पानी फैला था।
Trending Videos
नप चेयरपर्सन भवानी प्रताप ने सड़क का काम शुरू कराने से पहले नाले पर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरों को जेसीबी बुलाकर तुड़वाया। नगर परिषद कर करीब ढाई घंटे तक पीला पंजा लोगों द्वारा बनाए गए अवैध चबूतरों पर चला। इस दौरान मिट्टी भराई कर दफन किया गया नाला भी साफ कराया गया, जिसके अंदर से गंदे पानी की निकासी सीवर लाइन तक हो सके।
नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने लोगों से नाले व सड़कों पर अतिक्रमण न करने की गुजारिश की और कहा कि अतिक्रमण से ही बरसाती व शहर के गंदे पानी के लिए बनाए गए नालों में पानी निकासी नहीं हो रही है। उन्होंने घर के आगे नाले को खुला या फिर उसकी सफाई की जिम्मेदारी खुद लेने का आह्वान भी लोगों से किया ताकि गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले अवरूद्ध न हो।
दरअसल, चंद्रगिरी स्कूल बावड़ीगेट इलाके में शुक्रवार को सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया जाना था। इसकी तैयारी करने के बाद ही नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचा था। लेकिन वहां पहुंचने पर माजरा ही दूसरा मिला। नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व नगर परिषद अधिकारियों ने सड़क निर्माण काम शुरू करने से पहले यहां से गंदे पानी की निकासी कराना जरूरी समझा।
इसी के चलते नालों पर बनाए गए अवैध चबूतरों को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। कई जगहों पर लोगों ने नालों में मिट्टी भी डाल दी थी। जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीवर मैनहोल तक पहुंचने के बजाय सड़कों पर फैल गया।
सड़क पर पानी जमा होने के कारण कार्य नहीं हुआ शुरू : भगवानदास
बावड़ीगेट क्षेत्र निवासी भगवान दास कालिया ने बताया कि जिस सड़क का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू करवाया जाना था। उस सड़क के साथ बने नालों का पानी सड़क पर जमा होने के कारण कार्य शुरू नहीं हुआ। नाले पर अनेक जगहों पर लोगों ने संगमरमर के चबूतरे बनाए हुए हैं। इस वजह से नालों की सफाई ही नहीं हो पा रही है। उनमें अनेक जगहों पर शिल्ट जमा है। कई लोगों ने नाले पर अतिक्रमण किया हुआ है। जब तक अतिक्रमण व चबूतरे नहीं हटेंगे, तब तक नालों का गंदा पानी आगे नहीं निकल पाएगा। वीरवार को भी गंदे पानी की निकासी नहीं होने के चलते इलाके के लोगों ने रोष जताया था।
शहर के लोगों से गुजारिश की गई है कि वे नालों, सड़कों व गलियों पर अतिक्रमण न करे। इनसे गंदे और बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। शहर के सौंदर्यीकरण को भी ग्रहण लगता है। अतिक्रमण की वजह से शहर व बाजार के रास्ते भी तंग होते जा रहे है। लोगों से अतिक्रमण हटवाने में भी सहयोग की उम्मीद है। बावड़ीगेट पर सड़क निर्माण से पहले गंदे पानी की निकासी का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
-भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: सड़क निर्माण का शुभारंभ करने पहुंचे नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि, सीवर ठप मिला तो जेसीबी बुला तुड़वाए अवैध चबूतरे