{“_id”:”67b0c9ea26a9e340580fcbbc”,”slug”:”accused-of-fraud-of-rs-72-thousand-by-posing-as-a-bank-officer-arrested-bhiwani-news-c-21-hsr1027-566843-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बैंक अधिकारी बनकर 72 हजार की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़े गए आरोपी के साथ पुलिस।
भिवानी। साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम ने बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट दिलाने के नाम पर 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद अंश निवासी नई बस्ती जामिया नगर ओखला दिल्ली के रूप में हुई।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने बताया कि कस्टमर की आईडी पर धोखे से दूसरा सिम जारी करवाते थे और फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए आरोपियों को नंबर बेच देते थे।
साइबर क्राइम पुलिस थाना में कस्बा बवानीखेड़ा निवासी अजीत ने शिकायत दी थी। इसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि 16 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया था और उनके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट दिलवाने के नाम पर उनसे एक वेबसाइट पर लॉगिन कराया गया था जो वेबसाइट पर लाॅगिन करने व ओटीपी डालने के बाद उनके खाते से 72,202 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई थी।
इस संबंध में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। साइबर क्राइम पुलिस थाना भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। इस दौरान आरोपी मोहम्मद अंश ने बताया कि कस्टमर की आईडी पर धोखे से दूसरा सिम जारी करवाते थे और फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए आगे आरोपियों को बेच देते थे। पुलिस ने उसे रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
[ad_2]
Bhiwani News: बैंक अधिकारी बनकर 72 हजार की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार