in

रविचंद्रन अश्विन ने इस चीज से पार पाने की दी सलाह, कहा-हम क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं – India TV Hindi Today Sports News

रविचंद्रन अश्विन ने इस चीज से पार पाने की दी सलाह, कहा-हम क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : TWITTER
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अश्विन अपने बेहतरीन दिमाग और क्रिकेटिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम को लेकर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के शतक को सामान्य शतक की तरह लेना चाहिये क्योंकि वे अपने करियर में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं। 

सुपरस्टार कल्चर से पाना होगा पार: अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने हिन्दी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा कि  हमें इस सुपरस्टार कल्चर और भारतीय क्रिकेट टीम में सुपर सेलिब्रिटी कल्चर से पार पाना होगा। भविष्य में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है। हम क्रिकेटर हैं, कोई एक्टर या सुपरस्टार नहीं। हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा रहना होगा कि आम आदमी हमें अपने करीब पा सके और हमसे तुलना कर सके। 

चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड पर कही ये बात

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं तो आप करियर में पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं। ऐसे में एक शतक और लगाना आपकी उपलब्धि नहीं हो सकता। यह आम बात है और इन उपलब्धियों से बड़े लक्ष्य होने चाहिए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों के चुने जाने पर कहा कि दुबई में पांच स्पिनर। पता नहीं। मुझे लगता है कि एक दो स्पिनर ज्यादा हो गए।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लिए 500 से ज्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट में 537 विकेट, वनडे क्रिकेट में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे हैं। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News



[ad_2]
रविचंद्रन अश्विन ने इस चीज से पार पाने की दी सलाह, कहा-हम क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं – India TV Hindi

पंजाब में तीन नगर परिषदों के चुनाव 2 मार्च को:  स्टेट इलेक्शन कमीशन ने जारी किया शेडयूल, हाईकोर्ट में पहुंचा था मामला – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में तीन नगर परिषदों के चुनाव 2 मार्च को: स्टेट इलेक्शन कमीशन ने जारी किया शेडयूल, हाईकोर्ट में पहुंचा था मामला – Punjab News Chandigarh News Updates

Brazil to host next BRICS summit in Rio de Janeiro in July Today World News

Brazil to host next BRICS summit in Rio de Janeiro in July Today World News