{“_id”:”67b0fa69eea55816f50c493f”,”slug”:”shakina-selected-for-national-competition-of-shot-put-karnal-news-c-18-knl1008-581900-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: शकीना का शॉटपुट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काेहंड की महिला खिलाड़ी शकीना ने शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है। पीएम श्री स्कूलों की कर्ण स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की इस छात्रा ने यह मुकाम पाया है। प्रधानाचार्या सुषमा गोयल ने बताया कि इससे पहले भी शकीना खंड स्तर व विद्यालय स्तर पर खेलों में प्रतिभा दिखा चुकी है। विद्यालय की यह छात्रा सुविधाओं के अभाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Karnal News: शकीना का शॉटपुट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन