{“_id”:”67b0e6e62397e4ff880473e8″,”slug”:”every-village-sentinel-should-know-who-has-criminal-tendencies-and-who-sells-drugs-in-his-area-dcp-mayank-mishra-sonipat-news-c-200-1-bgh1002-112927-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता हो, उसके क्षेत्र में कौन आपराधिक प्रवृति का और कौन नशा बेचता है : डीसीपी मयंक मिश्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 68 : ग्राम सरपंचों को संबोधित करते डीसीपी व अन्य अधिकारी। स्रोत पुलिस विभाग
बहादुरगढ़। जिला को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बहादुरगढ़ जोन के सभी ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर उन्हें गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगाकर कठोरता से कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि गांव के सभी प्रमुख लोगों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र के अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। शनिवार को सेक्टर-16/17 क्लस्टर बहादुरगढ़ के ऑडिटोरियम में ग्राम प्रहरियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने प्रहरियों को उनकी ड्यूटी के बारे में पूर्ण जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को अपने क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए कि उसके गांव/वार्ड में नशा करने वाले, नशा तस्करों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, जुआ, सट्टा व खुर्दा चलाने वाले व अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्व कौन हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। ग्राम प्रहरियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी ‘ग्राम प्रहरी ऐप’ पर अपलोड करें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा की मुख्य मौजूदगी में एसीपी राजेंद्र सिंह, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी प्रनय कुमार, एंडेवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड अमित कुमार, ओजस्विनी, सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी और बहादुरगढ़ जॉन के ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।
[ad_2]
प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता हो, उसके क्षेत्र में कौन आपराधिक प्रवृति का और कौन नशा बेचता है : डीसीपी मयंक मिश्रा