[ad_1]
चंडीगढ़. हरियाणा में भी मॉनसून की बेरुखी देखने को मिल रही है. कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, जबकि कुछ में सूखा है. इस मॉनसून सीजन में प्रदेश में 35 फीसदी से कम बारिश हुई है. ऐसे में किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. शनिवार को प्रदेश में हल्की धूप निकली है और बादल भी छाए हैं.
फिलहाल, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.इससे पहले हरियाणा में शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ और पंचकूला में बारिश हुई. दोपहर तक प्रदेश में बारिश नहीं हुई है और फिलहाल, लोग चिपचिप वाली गर्मी से परेशान हैं.
मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार, हरियाणा में एक जून से अब तक 40 प्रतिशत तक कम बारिश देखने को मिली है. चंडीगढ़ में भी सूखे जैसे हालात हैं और यहां भी मॉनसून सीजन में सामान्य से 57 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हरियाणा के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सूबे के फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, पानीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, मेवाल और पलवल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उधर, बारिश ना होने की वजह से किसानों के लिए मुश्किल पैदा हो गई है. धान की रोपाई पर बारिश ना होने से असर पड़ा है.
हरियाणा में एक जून से अब तक 40 प्रतिशत तक कम बारिश देखने को मिली है.
हरियाणा के कुछेक इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में कमी देखी गई है. नारनौल में न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक गिरा है. प्रदेश में सभी जगह न्यूनतम पारा 30 डिग्री से नीचे है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के यमुनानगर, पंचकूला, पलवल, सिरसा, रोहतक और हिसार में हल्की बारिश हुई है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग ने बताया कि 27 से 29 जुलाई के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट रहेगा. इसके अलावा, 30 जुलाई को भी मौसम खराब होगा और बारिश की संभावना है.
Tags: Haryana news live, Haryana weather, IMD forecast, Monsoon news, Weather updates
[ad_2]
Source link