[ad_1]

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ (कुंटिया) का चुनाव लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को हुआ, जिसको लेकर दिनभर गहमागहमी लगी रही। चुनावी रण में न शेर दहाड़ पाया और न ही साइकिल चल पाई। एक बार फिर से कर्मचारी छतरी की छाया तले आ गए और प्रधानी का ताज दूसरी बार राजवंत कौर के सिर सजा। समर्थकों में भरपूर उत्साह देखने को मिला और देर रात तक जश्न मनाते रहे।
11 मतों के अंतर से कुंटिया का राज फिर से राजवंत कौर को मिला है। शेर ग्रुप से पूर्व प्रधान नीलकंठ शर्मा ने टक्कर देते हुए 403 मतदान प्राप्त किए जबकि राजवंत कौर ने 414 मत हासिल कर जीत हासिल की। वहीं गुर्जर ग्रुप से पूर्व प्रधान रामकुमार गुर्जर ने 246 मत प्राप्त किए। कुंटिया चुनाव में तीन गुट चुनावी मैदान में थे, जिसमें कर्ण सिंह ग्रुप, शेर ग्रुप और गुर्जर ग्रुप के प्रत्याशी मैदान में थे। वरिष्ठ उपप्रधान, उपप्रधान और कोषाध्यक्ष के पद पर कर्ण सिंह ग्रुप के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। बल्कि महासचिव, सहसचिव और प्रेस सचिव के पद पर शेर ग्रुप के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।
[ad_2]
VIDEO : न शेर दहाड़ पाया न चली साइकिल, फिर से हुई छतरी की छाया