[ad_1]
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित हुए
38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुए। जहां उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक जीते। वही मेडल टेली में भी उत्तराखंड सातवें स्थान पर रहा। उत्तराखंड के इस शानदार प्रदर्शन की देशभर में तारीफ हो रही है। समापन सम
.
टनकपुर में आयोजित हुए राफ्टिंग प्रतियोगिता
राज्य के नौ स्थानों पर हुई 35 प्रतियोगिताएं
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत 35 प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश में नौ स्थानों पर हुआ। उत्तराखंड न सिर्फ पदक तालिका में अपनी रैंकिंग सुधारने में कामयाब रहा,बल्कि पूरे आयोजन को अनुशासित तरीके से सम्पन्न कराने पर राज्य सरकार ने भी अपनी क्षमता का परिचय दिया है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 18 दिनों तक चले राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में उत्तराखंड खेलों की दृष्टि में प्रमुख शक्ति बनकर उभरा है।
![खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/15/1000694579_1739591618.jpg)
खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी
पदक तालिका में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन
38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड का इतना शानदार प्रदर्शन कभी नहीं रहा। राज्य गठन के बाद जब-जब उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया,तब-तब उसे मिलने वाले पदकों की संख्या दस से लेकर 19 तक रही है। इसी तरह पदक तालिका में वह 13वें स्थान से लेकर 26 वें स्थान के बीच रहा है। यही हाल स्वर्ण पदकों का भी रहा है, जिसकी संख्या एक से लेकर अधिकतम पांच तक रही है।
![उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/15/1000707072_1739592414.jpg)
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया
कई बड़े राज्यों को उत्तराखंड ने पीछे छोड़ा
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया खिलाड़ियों ने अपने दम पर पदकों की संख्या का आंकड़ा शतक के पास पहुंचा दिया। जिसमें स्वर्ण पदकों की संख्या 24 रही है। राज्य का पदक तालिका में सातवें स्थान पर आना सभी के लिए गौरव की बात है। पश्चिम बंगाल,पंजाब,ओडिसा,उत्तर प्रदेश,राजस्थान,गुजरात,आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे बडे़ राज्य पदक तालिका में उत्तराखंड से पीछे हैं।
![ग्रीन गेम्स का सन्देश देने के लिए सीएम किया पौधारोपण](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/15/1000697889_1739591733.jpg)
ग्रीन गेम्स का सन्देश देने के लिए सीएम किया पौधारोपण
ग्रीन गेम्स का सन्देश दिया
राष्ट्रीय खेलों में सबसे अहम हरित पहल रही। ग्रीन गेम्स की थीम को अमल में लाने के लिए कई कदम उठाए गए। देहरादून के रायपुर में 2.77 हेक्टेयर जमीन पर खेल वन तैयार किया गया। जहां पर पदक विजेताओं के नाम के 1600 पौधे लगाए जा रहे हैं। खेलों में जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पदक हों या मेहमानों के लिए आमंत्रण पत्र,सभी ई-वेस्ट से तैयार कराए गए।शुभंकर राज्य पक्षी मोनाल को बनाया गया। हरित जागरूकता के लिए स्पोर्ट्स वेस्ट मटीरियल के प्रतीक चिन्ह आयोजन स्थल पर प्रदर्शित किए गए।
![28 जनवरी को पीएम मोदी ने किया था राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/15/1000697678_1739591984.jpg)
28 जनवरी को पीएम मोदी ने किया था राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को हमने पहले ही दिन से अपने लिए बड़ी उपलब्धि माना। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पूरे प्रयास किए गए। आधारभूत ढांचा तैयार किया गया और उच्चस्तरीय सुविधाएं जुटाई गईं। निश्चित तौर पर उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के बाद खेल के क्षेत्र में मजबूत होकर उभरा है। मै सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देता हूं।
[ad_2]
नेशनल गेम से उत्तराखंड में नई उम्मीदों शुरुआत: प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार;103 पदक जीतकर टॉप-10 में शामिल – Dehradun News