{“_id”:”67b01517e20dee9c9f017ad1″,”slug”:”illegal-immigration-another-batch-of-119-illegal-immigrants-will-reach-amritsar-army-plane-took-off-from-usa-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Illegal Immigration: 119 अवैध प्रवासियों का एक और जत्था पहुंचेगा अमृतसर, अमेरिका से सेना के विमान ने भरी उड़ान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूएस एयरफोर्स का विमान – फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों का एक और जत्था शनिवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के 67 लोग हैं, जबकि 33 हरियाणा के हैं। इनके अलावा, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा-राजस्थान व महाराष्ट्र के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक शामिल हैं।
Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी सेना का विमान इन भारतीयों को लेकर उड़ान भर चुका है। विमान शनिवार रात 10 बजे अमृतसर लैंड करेगा। 16 फरवरी को 157 लोगों को लेकर एक और अमेरिकी विमान के भी अमृतसर उतरने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। हरियाणा व अन्य राज्यों के कई लोग, डंकी रूट (अवैध और जोखिम भरा मार्ग) के माध्यम से अमेरिका गए थे, जिनको अब निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है।
दस दिन पहले बेड़ियां पहनकर लौटे थे 104 भारतीय
104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात व 30 पंजाब से थे। इन सभी को हथकड़ी और पांव में बेड़ियां लगाकर लाया गया था। इसके बाद से भारत सरकार को काफी विरोध झेलना पड़ा था। इस बार इन सभी भारतीयों को किस तरीके से लाया जा रहा है, इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं आई है।
अमृतसर एयरपोर्ट ही क्यों, गुजरात क्यों नहीं: मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमेरिका से डिपोर्ट किए लोगों को लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया है आखिर डिपोर्ट किए लोगों को पंजाब के अमृतसर पर ही क्यों उतारा गया, जबकि गुजरात समेत अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल थे। उन्होने कहा कि साजिशन पंजाब को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
[ad_2]
Illegal Immigration: 119 अवैध प्रवासियों का एक और जत्था पहुंचेगा अमृतसर, अमेरिका से सेना के विमान ने भरी उड़ान