[ad_1]
चंडीगढ़ में हुई मीटिंग की जानकारी देते किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी।
केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार (14 फरवरी) को चंडीगढ़ में 5वें दौर की मीटिंग हुई। मीटिंग 28 किसान नेता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई। करीब साढ़े 3 घंटे च
.
मीटिंग के बाद डल्लेवाल ने कहा- मीटिंग पॉजिटिव रही। अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को होगी। 22 तारीख की मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- किसान नेताओं के साथ हमारी अच्छे माहौल में मीटिंग हुई। हमने किसान नेताओं की सभी मांगें सुनीं। हमने उन्हें किसानों के लिए बजट में लिए गए फैसलों के बारे में बताया। 22 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक होगी।
बता दें कि किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
मीटिंग में जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर समेत 28 किसान नेता शामिल हुए।
एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवन पंधेर ने प्रतिनिधिमंडल की अगुआई की। 81 दिन से खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे डल्लेवाल एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे थे। उन्हें स्ट्रैचर से कॉन्फ्रेंस हॉल में ले जाया गया।
केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक्क शामिल रहे। मीटिंग से पहले सरवन पंधेर ने चेतावनी दी थी कि अगर मीटिंग में हल नहीं निकला तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/14/_1739547484.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/14/2024_1739519876.jpg)
अब किसानों और केंद्र की मीटिंग के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ें…
[ad_2]
केंद्र-आंदोलनकारी किसानों की मीटिंग बेनतीजा: 22 फरवरी को चंडीगढ़ में छठी वार्ता होगी; कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी शामिल होंगे – Punjab News