{“_id”:”67af9344f7860bd55f0e5798″,”slug”:”lawyers-are-taking-help-of-social-media-for-publicity-rewari-news-c-198-1-rew1001-215302-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: प्रचार के लिए वकील सोशल मीडिया का ले रहे सहारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 32जिला बार एसोसिएशन में चुनाव प्रचार करते वकील। स्रोत : एसोसिएशन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में तेजी आई है। नामांकन वापस लेने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रचार में सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्याशी अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं।
प्रत्याशी और उनके समर्थक अधिवक्ता अन्य वकीलों की सीट पर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दो पूर्व प्रधान के मैदान में आने से चुनाव रोचक बन गया है। जिला कोर्ट में अधिवक्ता इधर-उधर ग्रुप बनाकर चुनाव पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। निर्वाचन टीम की ओर से प्रतिबंध लगाने के कारण इस बार होर्डिंग्स फ्लेक्स नदारद है। प्रचार के लिए सोशल मीडिया का जमकर सहारा लिया जा रहा है। विभिन्न ग्रुप बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से वोट मांगने की अपील की गई है। प्रत्याशी वकीलों के घर जाकर संपर्क अभियान कर रहे हैं। पूरे दिन कोर्ट परिसर में अधिकता एक दूसरे के चेंबर में जाकर वोट मांगने के लिए प्रयास करते दिखाई दिए।
28 फरवरी को होगा मतदान: बार एसोसिएशन के चुनाव में एक प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद चार प्रत्याशी प्रधान पद के लिए मैदान में हैं। इसके साथ ही बार एसोसिएशन के चुनाव में पांच पदों के लिए अब 14 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। इस बार चुनाव दो पूर्व प्रधानों की प्रतिष्ठा के साथ ही लड़ा जा रहा है। जिसको लेकर वकीलों में खासी दिलचस्पी बनी हुई है। जिला बार के चुनाव की निर्वाचन टीम के सदस्यों ने बताया कि 1876 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पांच पदों के लिए अपनी बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन करेंगे। 28 फरवरी को मतदान होगा।
[ad_2]
Rewari News: प्रचार के लिए वकील सोशल मीडिया का ले रहे सहारा