{“_id”:”67af907ad4031739bb02a865″,”slug”:”joshi-first-in-100-meter-race-and-annu-first-in-400-meter-race-jind-news-c-199-1-jnd1001-129998-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: 100 मीटर दौड़ में जोशी व 400 मीटर दौड़ में अन्नू प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
14जेएनडी04: विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि। स्रोत कॉलेज
जींद। महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या कॉलेज पिल्लूखेड़ा में चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कार्यकारी प्राचार्य बबीता पवार की अध्यक्षता में किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल पिल्लूखेड़ा के प्राचार्य जगदीश चंद्र ने शिरकत की।
Trending Videos
विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय महाविद्यालय जींद के शारीरिक शिक्षाा सहायक प्राध्यापक डॉ. सतीश कुमार शामिल हुए। खेल प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा जोशी को बेस्ट एथलीट के रूप में चुना गया।
जगदीश चंद्र ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है तो दिमाग तरोताजा रहता है। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू है। खेल में हार से सीखने को अधिक मिलता है। जीत से बेशक सीख मिले न मिले लेकिन हारने वाली टीम को अपनी कमियों को पता चलता है। हार से निराश नहीं हो बल्कि अपनी कमियों को दूर कर भविष्य में अच्छी तैयारी से खेल की जीत हासिल करें। बबीता पवार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के अंदर खेलों में हिस्सा लेने की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खेलों से भी छात्र आगे बढ़ सकते है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व है। अब छात्रों को चाहिए कि उनकी जिस खेल में रुचि हो वो खेल खेले।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
100 मीटर दौड़ में जोशी ने प्रथम, अन्नू ने द्वितीय तथा नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में जोशी ने प्रथम, संगीता ने द्वितीय तथा अन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में अन्नू ने प्रथम, जोशी ने द्वितीय तथा संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में जोशी ने प्रथम, अन्नू ने द्वितीय तथा सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में संगीता ने प्रथम, जोशी ने द्वितीय रितू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंकना प्रतियोगिता में जोशी ने प्रथम, संगीता ने द्वितीय तथा नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में जोशी ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय तथा संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में जोशी ने प्रथम, संगीता ने द्वितीय तथा कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।