in

गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : उषा रुस्तगी Latest Haryana News

गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : उषा रुस्तगी  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 15बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते गोल्डन लॉयनेस क्लब के पदाधिकारी। स्रोत : संस्था

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। गोल्डन लॉयनेस क्लब की बैठक बीएमजी मॉल परिसर में प्रधान उषा रुस्तगी की अध्यक्षता में हुई। इसमं क्लब की गतिविधियों की चर्चा की गई। 22 मार्च को होने वाले क्लब के वार्षिक स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर क्लब की सदस्याओं की जिम्मेदारी भी तय की गई।

क्लब की प्रधान उषा रुस्तगी ने कहा कि गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। क्लब ने समय समय पर अपने मुख्य कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सरंक्षण एवं शिक्षित समाज को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण व शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को इनके प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। असहाय बच्चों को भोजन व वस्त्र प्रदान करने के अलावा रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 मार्च को क्लब अपना वार्षिक स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाएगा।

इस समारोह में विशेष रूप से क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वेद कुमारी, उपप्रधान वीना साहनी व उनकी टीम के साथ-साथ रीजन चैयरपर्सन वीना चौधरी व एरिया चेयरपर्सन दुर्गेश अग्रवाल सहित क्लब की अन्य पदाधिकारी व सदस्याएं भाग लेंगी। कार्यक्रम में जहां क्लब का लेखाजोखा प्रस्तुत किया जाएगा वहीं सराहनीय कार्य करने वाली सदस्याओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक को क्लब की मेंटोर डॉ. तृप्ति भार्गव व क्लब की पूर्व प्रधान रत्ना गोयल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, प्रमिला भार्गव, कुसुम शर्मा, मधु भार्गव, निर्मल यादव, जयमाला शर्मा, सरिता अग्रवाल, अनुजा खुराना, मोनिका पण्डिता, पूनम शर्मा व रीटा भार्गव भी मौजूद थीं।

[ad_2]
गोल्डन लॉयनेस क्लब समाज कल्याण में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : उषा रुस्तगी

Catching a break: On the inflation dip and households     Politics & News

Catching a break: On the inflation dip and households   Politics & News

Truth, who is in rousing form, may extend his winning streak in the South India St. Leger Today Sports News

Truth, who is in rousing form, may extend his winning streak in the South India St. Leger Today Sports News